अंसारी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और वह अजमेर की जेल में कारावास की सजा काट रहा था। लेकिन उसे कोर्ट ने पैरोल पर छोड़ा था और आज उसकी पैरोल की समय सीमा समाप्त हो रही है। लेकिन इसी बीच उसके घर से फरार होने की खबर से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गई हैं। महाराष्ट्र एटीएस, मुंबई क्राइम ब्रांच समेत अन्य एजेंसियां भी अंसारी को खोजने में लग गई है।
मुंबई। देश में कई जगहों पर सिलसिलेवार हुए बम धमाकों का आरोपी जलीस अंसारी अपने घर से लापता हो गया है। उसके लापता होने की खबर से खुफिया एजेंसियों के हाथ पैर फूल गए हैं और उन्हें आशंका है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। अंसारी के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है। अंसारी पिछले महीने ही अजमेर की जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ था। जमील अंसारी पर देशभर में हुए 50 से ज्यादा सीरियल बम ब्लास्ट को अंजाम देने का आरोप है।
अंसारी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और वह अजमेर की जेल में कारावास की सजा काट रहा था। लेकिन उसे कोर्ट ने पैरोल पर छोड़ा था और आज उसकी पैरोल की समय सीमा समाप्त हो रही है। लेकिन इसी बीच उसके घर से फरार होने की खबर से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गई हैं। महाराष्ट्र एटीएस, मुंबई क्राइम ब्रांच समेत अन्य एजेंसियां भी अंसारी को खोजने में लग गई है। अंसारी साल 1993 में मुंबई धमाके का दोषी है और आज तक पैरोल पर था। अंसारी पर देशभर में हुए 50 बम ब्लास्ट को अंजाम देने का आरोप है।
इन धमाकों में हजारों लोगों की मौत हुई थी। वहीं कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और वह अजमेर की जेल में बंद था। लेकिन बाद में उसे पैरोल पर छोड़ा गया था और आज ही उसकी पैरोल की सीमा खत्म हो रही है। बम डाक्टर के नाम से मशहूर 68 वर्षीय जलीस अंसारी मुंबई के अग्रीपाडा थाने के अंतर्गत मोमिनपुर का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक पैरोल की अवधि के दौरान अंसारी को रोजाना सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे के बीच अग्रीपाडा थाने आकर हाजिरी लगाने को कहा गया था लेकिन गुरुवार को वह थाने में नहीं पहुंचा। इसके बाद अंसारी बेटे जैद अंसारी पुलिस थाने में अपने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। गौरतलब है कि अंसारी सिमी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़ा था।