एयर स्ट्राइक के बाद अब भारत ने पाकिस्तान पर किया ‘स्ट्रेटजिक स्ट्राइक’

By Team MyNation  |  First Published Feb 27, 2019, 9:37 AM IST

भारत द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद विश्वभर में अलग थलक पड़ चुके पाकिस्तान पर भारत सरकार ने स्ट्रेटजिक स्ट्राइक कर दी है। ताकि आंतकवाद की फैक्ट्री कहे जाने वाले पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्‍विक आतंकी घोषित किया जा सके।

भारत द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद विश्वभर में अलग थलक पड़ चुके पाकिस्तान पर भारत सरकार ने स्ट्रेटजिक स्ट्राइक कर दी है। ताकि आंतकवाद की फैक्ट्री कहे जाने वाले पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्‍विक आतंकी घोषित किया जा सके।

हालांकि भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ उसका कोई भी सहयोगी देश साथ नहीं आया है। यहां तक कि चीन ने भी उसे सलाह दी है कि वह संयम बरते और भारत से बातचीत करे। असल में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के नागरिक इलाकों या फिर सेना पर हमला नहीं किया है। भारत ने पाकिस्तान मेंचल रहे आंतकी कैंपों पर हमला किया है। लिहाजा पाकिस्तान ये भी नहीं कह पा रहा है कि नागरिकों की जान गयी है। अब भारत ने एयर स्ट्राइक के बाद आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आंतकी घोषित करने के लिए मुहिम छेड़ दी है।

चीन के वूजेन में चल रही तीन देशों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अब आंतकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग का वक्त आ गया है और इसके लिए विश्व के सभी देशों को एकजुट होना पड़ेगा। सुषमा ने चीनी विदेश मंत्री वॉन्ग यी और रूस के विदेश मंत्री के सामने सुषमा स्वराज ने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग का समय आ गया है। स्वराज ने चीन और रूस के विदेश मंत्रियों को पीओके के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान लगातार आतंकी संगठनों को पनाह देने की बात नकारता रहता है लेकिन आंतकी वहीं पर भारत के खिलाफ साजिश कर रहे थे।

 उन्होंने कहा कि भारत सरकार को खबर मिली थी कि जैश ए मोहम्मद भारत में और आतंकी हमले करने की फिराक में है, जिसके बाद भारत सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया, हमने इस तरह से लक्ष्य निर्धारित किया कि आम लोगों को कोई नुकसान ना पहुंचे। सुषमा स्वराज ने कहा, 'पुलवामा में हमारे सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 जवान मारे गए। लिहाजा अब वक्त आ गया है कि सभी देश आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें।

click me!