फिर क्रिप्टोकरेंसी से कंगाल हुए निवेशक, सीईओ की हुई मौत तो एकाउंट हुआ लॉक

By Team MyNation  |  First Published Feb 6, 2019, 9:18 AM IST

क्रिप्टोकरेंसी के जरिए मालामाल बनने का सपना कई निवेशकों के लिए भारी पड़ गया वह अमीर बनना चाहते थे लेकिन एक व्यक्ति की गलती से वह कंगाल कर गया। कंपनी के सीईओ की हो गयी मौत को निवेशकों के एकाउंट हो गए लॉक। अब कंपनी भी कह रही है कि एकाउंट को बगैर अनलॉक किए निवेशकों का पैसा लौटाना मुश्किल है।


क्रिप्टोकरेंसी के जरिए मालामाल बनने का सपना कई निवेशकों के लिए भारी पड़ गया वह अमीर बनना चाहते थे लेकिन एक व्यक्ति की गलती से वह कंगाल कर गया। कंपनी के सीईओ की हो गयी मौत को निवेशकों के एकाउंट हो गए लॉक। अब कंपनी भी कह रही है कि एकाउंट को बगैर अनलॉक किए निवेशकों का पैसा लौटाना मुश्किल है।

असल में क्वाड्रिगासीएक्स कंपनी के मालिक गेराल्ड कॉटन ने क्रिप्टोकरेंसी की कंपनी खोली थी और इसमें हजारों निवेशकों ने करोड़ों रुपए निवेश किए थे। निवेशकों को उम्मीद थी कि उनका पैसा कई गुना होगी। लेकिन तभी गेराल्ड कॉटन की मौत हो गयी। दिलचस्प ये है कि सभी निवेशकों के पासवर्ड भी कॉटन के पास थे। जिसके कारण सभी एकाउंट अनलॉक हो गये। क्योंकि जब तक सही पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। तब तक एकाउंट को नहीं खोला जा सकता था। हालांकि कंपनी ने इसके लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली। लेकिन वह भी इस काम करने में विफल रहे। अब कॉटन की पत्नी ने भी निवेशकों को उनके पैसा लौटाने में असमर्थता जताई। उनका कहना है कि जब तक एकाउंट नहीं खुलेंगे तब तक पैसा किसी को नहीं मिल सकता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि कॉटन की मौत भारत के जयपुर शहर के आसपास हुई। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि उनकी मौत दिसंबर 2018 में आंत संबंधी बीमारी के चलते हुई है और उस वक्त वह भारत की यात्रा पर थे और भारत में अनाथ बच्चों के लिए एक अनाथालय खोलने की योजना बना रहे थे। उनकी मौत के बाद निवेशकों का करीब 1350 करोड़ रुपए ज्यादा का पैसा फंस गया। क्योंकि ये जिस एकाउंट में उसका पासवर्ड उन्हीं के पास था। कनाडा से मिली खबरों के मुताबिक कॉटन की मौत की खबर निवेशकों को तब मिली जब उनकी पत्नी जेनिफर रॉबर्टसन और उनकी कंपनी ने कनाडा की कोर्ट में क्रेडिट प्रोटेक्शन की अपील दायर की। उनका कहना था कि अकाउंट में लगभग 190 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरंसी भी लॉक्ड है और इसका पासवर्ड उनकी पत्नी जेनिफर के पास भी नहीं है। 

click me!