केदारनाथ में बोले पीएम मोदी, मांगने की प्रवृत्ति से सहमत नहीं, उसने सबको देने योग्य बनाया

By Team MyNationFirst Published May 19, 2019, 10:09 AM IST
Highlights

केदारनाथ आने की अनुमति देने के लिए चुनाव आयोग का आभार जताया। केदारनाथ धाम में शिव की पूजा के बाद बोले, आपदा के बाद केदारनाथ में सुख सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई घंटों की साधना के बाद केदारनाथ स्थित गुफा से बाहर आए और फिर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि भगवान शिव से उनका खास नाता है। बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद भारत और संपूर्ण मानव जाति पर बना रहे। उन्होंने कहा, अपेक्षा करता हूं कि लोग सिंगापुर और दुबई जाने के अलावा केदारनाथ तथा भारत के अन्य जगहों पर भी जाएं क्योंकि अपने देश में भी देखने लायक काफी कुछ है। पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों के साथ हर-हर महादेव का जयघोष भी किया। वह दर्शन के लिए आए लोगों से भी मिले। 

Prime Minister Narendra Modi greets devotees at Kedarnath temple. pic.twitter.com/7ExtXokdw4

— ANI (@ANI)

मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं कुछ नहीं मांगता। मैं मांगने की प्रवृत्ति से सहमत भी नहीं हूं, क्योंकि उसने आपको मांगने योग्य नहीं बनाया है बल्कि देने योग्य बनाया है। ईश्वर ने उसे देने योग्य क्षमता दी है उसे वह समाज को देना चाहिए ।’ उन्होंने कहा, 'भगवान बाबा केदारनाथ का भारत ही नहीं पूरी मानव जाति के लिए, उनके सुख समृद्धि और कल्याण के लिए आशीर्वाद बना रहे।' प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि केदारनाथ की आध्यात्मिक चेतना की भूमि पर उन्हें कई वर्षों से आने का अवसर मिलता रहा है।

चुनाव आयोग का अनुमित देने के लिए आभार

उन्होंने केदारनाथ आने की अनुमति देने के लिए चुनाव आयोग का भी आभार जताया और कहा कि इससे उन्हें दो दिन का विराम मिला। केदारनाथ के निकट एक गुफा में बिताए समय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान वह बाहर के वातावरण से पूरी तरह कटे रहे जहां कोई कम्युनिकेशन नहीं था। उन्होंने कहा कि वहां एक छोटी सी खिड़की से 24 घंटे केदारनाथ के दर्शन होते रहते हैं।

केदारनाथ का पुनर्निर्माण एक मिशन

केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास एक मिशन है जिसमें प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के काम के लिए एक समर्पित टीम है, जो बहुत मुस्तैदी से काम कर रही है । उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी समय-समय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वहां चल रहे कार्यों की निगरानी करते रहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामान्यत: कपाट खुलने के बाद बहुत लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं लेकिन जो सैकड़ों लोग उन्हें सुविधा प्रदान करते हैं, उनका भी इसमें एक बड़ा योगदान है।

PM Modi in Kedarnath, "I have had a special relationship with Kedarnath. After 2013 natural tragedy, we have made a master-plan for the re-development for Kedarnath." pic.twitter.com/s2jla0XnFW

— ANI (@ANI)

अपने देश में देखने लायक बहुत कुछ

मोदी ने कहा, ‘अब केदारनाथ में काम ठीक चल रहा है और मैं अपेक्षा करता हूं कि लोग सिंगापुर और दुबई जाने के अलावा केदारनाथ तथा भारत के अन्य जगहों पर भी जाएं क्योंकि अपने देश में भी देखने लायक काफी कुछ है। उन्होंने मीडिया का भी आभार व्यक्त किया कि चुनाव की व्यस्तता के बावजूद वह केदारनाथ पहुंचे और इससे अच्छा संदेश जाएगा कि केदारनाथ में सुख सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं।

PM Modi in Kedarnath, "I have had a special relationship with Kedarnath. After 2013 natural tragedy, we have made a master-plan for the re-development for Kedarnath." pic.twitter.com/s2jla0XnFW

— ANI (@ANI)

ध्यान साधना के बाद लोगों से की वोटिंग की अपील

ध्यान गुफा से बाहर आने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, आज लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। मैं इस चरण में वोट देने वाले सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील करता हूं। आपका एक वोट आने वाले वर्षों में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। मुझे उम्मीद है कि पहली बार वोट कर रहे युवा पूरे उत्साह के साथ वोट करेंगे।

Today is the final phase of the 2019 Lok Sabha elections. I urge all those voting in this phase to vote in record numbers. Your one vote will shape India’s development trajectory in the years to come. I also hope first time voters vote enthusiastically.

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi)
click me!