सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, सबकी नजर वाराणसी के अहम मुकाबले पर

By Team MyNationFirst Published May 19, 2019, 8:40 AM IST
Highlights

लोकसभा की 59 सीटों के साथ-साथ सुबह से गोवा की पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग कराई जा रही है। यह विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद खाली हुई। इसके अलावा तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की वोटिंग कराई जा रही है।

सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। इस चरण में लोकसभा की 59 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है और चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक ज्यादातर सीटों के लिए वोटिंग प्रक्रिया समय से शुरू की जा चुकी है। शहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों में कई वोटिंग सेंटर पर लंबी कतार सुबह से देखी जा रही है। 

इन 59 सीटों में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 9, बिहार और मध्य प्रदेश में 8-8, हिमाचल प्रदेश में 4, झारखंड में 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट लिए वोटिंग कराई जा रही है।

लोकसभा की 59 सीटों के साथ-साथ सुबह से गोवा की पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग कराई जा रही है। यह विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद खाली हुई। इसके अलावा तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की वोटिंग कराई जा रही है।

शाम 6 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग 23 मई को चुनाव की आखिरी कवायद यानी वोटों की गिनती का काम शुरू करेगा और देश शाम तक 17वीं लोकसभा के लिए सभी परिणाम आने की उम्मीद है। हालांकि इस बार चुनाव आयोग का अनुमान है कि सुप्रीम कोर्ट का वीवीपैट में मिलान के निर्देश के बाद वोटों की गिनती के काम में अधिक समय लग सकता है।

चुनाव आयोग के मुताबिक इस आखिरी चरण के दौरान 59 सीटों के लिए 10.01 करोड़ वोटर अलग—लग दलों से खड़े और निर्दलीय 918 उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे। इस चरण में वोटिंग प्रक्रिया को  मजबूत बनाने के लिए आयोग ने कुल 1.12 लाख मतदान केन्द्र स्थापित किए हैं।

यूपी में मोदी पर नजर

उत्तर प्रदेश की सीटों के लिए मतदान का काम सभी सात चरणों के दौरान कराया गया। इस आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान हो रहा है हालांकि देशभर की नजर उतर प्रदेश की वाराणसी सीट पर है जहां से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस खास सीट पर जहां कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है वहीं सपा-बसपा महागठबंधन से शालिनी यादव मैदान में हैं।

इसके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर से और उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली से मैदान में हैं। सातवें चरण में उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं एनडीए सहयोगी अपना दल दो शेष सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। अपना दल ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अपना  उम्मीदवार उतारा है।

पंजाब में सुखबीर बादल और हरसिमरत पर निगाहें

सातवें और आखिरी चरण के  दौरान पंजाब की 13 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हुई है। इनमें प्रमुख सीट शिरोमणि अकाली दल से सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की है। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो रहा है। इन खास चेहरों के अलावा मैदान में 13 सीटों के लिए कुल 278 हैं।

: Cricketer Harbhajan Singh waits in queue to cast his vote at a polling booth in Jalandhar's Garhi village. pic.twitter.com/Fo2triU623

— ANI (@ANI)

पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग

सुबह आठ बजे से पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। इन सीटों में कोलकाता उत्तर और कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जाधवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (सुरक्षित) और मथुरापुर (सुरक्षित) शामिल है। इस चरण में राज्य के 1,49,63,064 वोटर अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए 111 उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे।

West Bengal: Kolkata North BJP candidate Rahul Sinha casts his vote at polling booth in Bijoygarh Shikshaniketan For Girls, in Jadavpur. pic.twitter.com/q2dtJGB3gf

— ANI (@ANI)

बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन पर नजर

बिहार में 7वें चरण की वोटिंग में 4 केंद्रीय मंत्रियों-रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, आर के सिंह और अश्विनी कुमार चौबे की किस्मत पर फैसला हो रहा है। इनके अलावा 153 उम्मीदवार मैदान में हैं और सुबह 8 बजे से ही कई वोटिंग संटेर पर भारी भीड़ की खबरें आ रही हैं। बिहार की जिन 8 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उसमें 7 सीटों पर एनडीए को 2014 के चुनावों में जीत हासिल हुई थी। लिहाजा इस बार भी देशभर की नजर बिहार की इन आठ सीटों पर हैं। 

: Bihar Deputy CM Sushil Modi casts his vote at booth number 49 in Patna. pic.twitter.com/Blwg9EThAX

— ANI (@ANI)

वहीं बिहार में पटना साहिब सीट पर भी अहम मुकाबला हो रहा है। यहां से नरेंद्र मोदी कैबिनेट के सबसे प्रमुख सदस्यों में एक रविशंकर प्रसाद कांग्रेस उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला पूर्व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा कर रहे हैं।

click me!