mynation_hindi

पंजाब के बठिंडा में अपहरण के बाद नाबालिग की हत्या की

Published : Nov 23, 2018, 10:21 AM IST
पंजाब के बठिंडा में अपहरण के बाद नाबालिग की हत्या की

सार

पुलिस ने बताया कि पीड़ित दुष्यंत शहीद भगत सिंह नगर इलाके का रहने वाला था। आरोपी जसप्रीत सिंह ने अपने साथी हर्ष गांधी की मदद से मंगलवार शाम उसे रामपुरा फूल इलाके से फिरौती मांगने के इरादे से अगवा किया था।

बठिंडा--पंजाब के बठिंडा में 16 साल के एक लड़के की उसके दोस्त ने हत्या कर दी। आसानी से पैसा बनाने के लालच में अपने एक साथी की मदद से उसने नाबालिग दोस्त का अपहरण किया था। पुलिस ने बताया कि पीड़ित दुष्यंत शहीद भगत सिंह नगर इलाके का रहने वाला था।

आरोपी जसप्रीत सिंह ने अपने साथी हर्ष गांधी की मदद से मंगलवार शाम उसे रामपुरा फूल इलाके से फिरौती मांगने के इरादे से अगवा किया था।

अधिकारियों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फिर दुष्यंत के पिता को फोन किया और दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया, हालांकि पीड़ित का परिवार फिरौती के तौर पर तीन लाख रुपये का ही इंतजाम कर पाया।

आरोपियों ने उन्हें यह पैसा बुधवार रात साढ़े 12 बजे रेलवे स्टेशन पर कालका मेल ट्रेन के कोच के पास देने को कहा।

इसके बाद पुलिस ने बताया कि जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह कबूला कि उन्होंने दुष्यंत की गला रेतकर हत्या कर दी और उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया।
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित