महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद तेलंगाना ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया

By Team MyNation  |  First Published Apr 11, 2020, 10:05 PM IST

तेलंगाना के सीएम का कहना है कि तेलंगाना में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा।  अभी तक राज्य में 503 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 393 सक्रिय मामले हैं और 96 को छुट्टी दे दी गई है। वहीं अब तक 14 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में में कोरोनोवायरस लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा।

हैदराबाद। देश में खत्म हो रहे 21 दिनों के लॉकडाउन से पहले ही तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब और ओडिशा भी अपने राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा चुके हैं। क्योंकि माना जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस के कारण हालात खराब हैं। लिहाजा केन्द्र सरकार से पहले ही इन राज्यों ने लॉकडाउन का बढ़ा दिया है।

तेलंगाना के सीएम का कहना है कि तेलंगाना में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा।  अभी तक राज्य में 503 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 393 सक्रिय मामले हैं और 96 को छुट्टी दे दी गई है। वहीं अब तक 14 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में में कोरोनोवायरस लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। केसीआर ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों द्वारा लॉकडाउन को अप्रैल के अंत तक बढ़ाने की घोषणा के बाद ये फैसला किया है। इसके साथ तेलंगाना लॉकडाउन को बढ़ाने वालापांचवा राज्य बन गया।

इससे पहले दिन में, केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया कि कोरोनोवायरस को फैसले से रोकने के लिए लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जाए। हालांकि केसीआर पहले ही इसकी मांग कर रहे थे। असल में राज्य में लगातार मामले बढ़ रहे हैं और राज्य में मामलों को बढ़ाने में तब्लीगी जमात की अहम भूमिका है। अभी तक राज्य में 503 सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 393 मामले सक्रिय हैं जबकि 96 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा राज्य में 14 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई हैं। तेलंगाना से पहले आज ही महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को बढ़ाया है। महाराष्ट्र में हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। लिहाजा राज्य सरकार इसे बढ़ाना चाहती थी।
 

click me!