पीएम मोदी को मिले सम्मान के बाद 'अनाड़ी' पाकिस्तान ने यूएई के संबंधों पर ये लिया फैसला

By Team MyNation  |  First Published Aug 25, 2019, 5:58 PM IST

पाकिस्तान पहले से ही कश्मीर को लेकर न मिल रहे समर्थन से परेशान है। किसी भी मुस्लिम देश ने पाकिस्तान को समर्थन नहीं दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान विश्व स्तर पर अलग थलग पड़ गया है। अब पीएम नरेन्द्र मोदी को यूएईई का सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद पाकिस्तान की इमरान सरकार का पारा सातवें आसमान पर है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूएई में सर्वोच्च नागरिक ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ सम्मान मिलने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है। अब पाकिस्तान की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि पाकिस्तानी के सेनेट अध्यक्ष ने वहां जाने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। 

पाकिस्तान पहले से ही कश्मीर को लेकर न मिल रहे समर्थन से परेशान है। किसी भी मुस्लिम देश ने पाकिस्तान को समर्थन नहीं दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान विश्व स्तर पर अलग थलग पड़ गया है। अब पीएम नरेन्द्र मोदी को यूएईई का सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद पाकिस्तान की इमरान सरकार का पारा सातवें आसमान पर है। ऊपर से बहरीन ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी को वहां के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। जिसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट दोगुनी बढ़ गई है।

केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान विश्वस्तर पर भारत के खिलाफ प्रचार कर रहा है। लेकिन उसे  अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पाकिस्तान को मुस्लिम देशों ने आईना दिखा दिया है और साफ तौर पर कह दिया है कि कश्मीर का मामला भारत का अपना मामला है और इसे दोनों देशों को सुलझाना चाहिए। एक दिन पहले ही मालदीप ने भी साफ शब्दों में कह दिया था कि कश्मीर का मामला भारत का अंदरूनी मामला है।

जबकि श्रीलंका के मामले में इमरान सरकार पहले से फंस गई है। क्योंकि  पाकिस्तानी राजदूत ने श्रीलंका के राष्ट्रपित का फर्जी बयान जारी किया था। इसको लेकर पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने इमरान खान को अनाड़ी तक  कह दिया था। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’  सम्मान मिलने के बाद पाकिस्तानी सेनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने यूएई की अपनी निर्धारित यात्रा ही रद्द कर दिया है।

इसके जरिए पाकिस्तान अपना विरोध जता है। लेकिन पाकिस्तान ये नहीं जानता है कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में वह फ्लाप हो गया है और यूएई के रिश्ते खराब करने से उसे ही नुकसान होगा। सोशल मीडिया में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के मीम बन रहे हैं और कोई उन्हें भिखारी तो कोई ड्राइवर कर रहा है। 

click me!