एक खबर सामने आई है वडोदरा से, यहां एक शादी के जोड़े ने अनोखी शादी की। इन्होंने अपनी शादी की बारात को श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित कर दिया।
वडोदरा- पुलवामा हमले के बाद से पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल बना हुआ है। आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग हर वो प्रयास कर रहे हैं जो वह कर सकते हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई है वडोदरा से, यहां एक शादी के जोड़े ने अनोखी शादी की। इन्होंने अपनी शादी की बारात को श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित कर दिया।
बारात में देश भक्ति के गाने बजाए गए और सभी बारातियों के हाथों में तिरंगे थे जो वह शान से फहरा रहे थे। यह बारात जहां-जहां से गुजर रही थी, वहां के घरों के लोग बाहर निकल कर इसे देखने लगे। जैसे ही लोगों ने बारात में देशभक्ति के गाने बजते देखे हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि लोगों ने इससे पहले किसी भी शादी या फंक्शन में ऐसे देशभक्ति से सराबोर करने वाले गाने बजते नहीं देखे थे।
यह अनोखी शादी है वडोदरा के कारेलिबाग की। यह शादी दीपिका-मनीष की थी, शादी कि तैयारिया तो लंबे समय से धूमधाम से चल रही थी लेकिन जब पुलवामा में हमले की खबर सामने आई तो दोनों परिवार ने यह निर्णय लिया की वह शादी धूमधाम से न करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए करेंगे।
दूल्हे ने बताया कि, हमने तय किया कि पूरी शादी की बारात देशप्रेम से सराबोर होगी और जो भी चंदा आयेगा वो आर्मी वेल्फेयर फंड में जमा कर दिया जाएगा।
वडोदरा के मार्ग से गुजरती हुई इस बारात ने कई लोगों को संदेश दिया है कि सारे भारतीय एक जुट होकर सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। दुल्हन ने कहा कि जवानों की शहादत के चलते हमने बिना किसी गाजे-बाजे के हम यह शादी करेंगे।