सियासी संकट के उबरने के बाद अब कोरोना के मोर्चे पर डटेगी गहलोत सरकार, 61 हजार पार हुए कोरोना संक्रमित

By Team MyNation  |  First Published Aug 17, 2020, 7:42 AM IST

जानकारी के मुताबिक रविवार को कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हुई है। इसमें बीकानेर-जयपुर के तीन-तीन, अजमेर-भीलवाडा-सीकर-उदयपुर के दो-दो मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं राज्य में इसके बाद मरने वालों की संख्या 876 हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 14 और मौत हो गई है और इसके बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 876 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में एक ही दिन में रिकार्ड 1317 नये मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61296 हो गयी। हालांकि अभी राज्य में महज 13816 रोगियों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हुई है। इसमें बीकानेर-जयपुर के तीन-तीन, अजमेर-भीलवाडा-सीकर-उदयपुर के दो-दो मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं राज्य में इसके बाद मरने वालों की संख्या 876 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 232 है जबकि जोधपुर में 87, भरतपुर में 65, अजमेर में 59, बीकानेर में 57, कोटा में 53,नागौर-पाली में 37—37, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 की मौत कोरोना  संक्रमण से हुई है।

विभाग के मुताबिक राज्य में रविवार को 1317 नये मामले सामने आए थे और इसमें जयपुर के 164, जोधपुर के 135, अलवर के 110, कोटा के 79, अजमेर के 74, बीकानेर के 73, भरतपुर-उदयपुर के 66-66, बाडमेर-सीकर के 61-61, भीलवाड़ा के 51, चित्तौड़गढ के 50, पाली के 45 मामले शामिल है। वहीं बारां के 35, टोंक के 34, नागौर के 33, झालावाड़ के 32, झुंझुनूं के 26, सवाईमाधोपुर के 25, बूंदी के 18, प्रतापगढ़ के 17, करौली के 12 मरीजों की पहचान हुई है। जबकि गंगानगर-सिरोही के 10-10, राजसमंद-डूंगरपुर के सात-सात, हनुमानगढ़ के पांच, जैसलमेर के चार, बांसवाड़ा के तीन, चूरू-जालौर के दो दो नये मरीजो पहचान हुई है।
 

click me!