अयोध्या फैसले के बाद जैश कर रहा है भारत में हमले की तैयारी, अलर्ट हुई खुफिया एजेंसियां

By Team MyNation  |  First Published Nov 10, 2019, 11:14 AM IST

असल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही जैश भारत में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है। लेकिन अभी तक सफल नहीं हो सका है। क्योंकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हैं। फिलहाल खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संभावित आतंकी हमलों के संदेश मिल रहे हैं। जिसके बाद राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है।

नई दिल्ली। अयोध्या मामले को लेकर आए सुप्रीम कोर् के ऐतिहासिक फैसले को लेकर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश भारत में बड़े हमलों को अंजाम दे सकता है। लिहाजा इसके लिए खुफिया एजेंसियां पहले से ही अलर्ट हैं। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए राज्य सरकार को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। क्योंकि अयोध्या के फैसले के जरिए जैश भारतीय मुस्लिमों की भावनाओं को भड़का सकता है।

खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के अयोध्या भूमि विवाद को लेकर आए फैसले के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे। हालांकि शनिवार को आए फैसले के बाद देश में कही भी कोई घटना नहीं घटी। महज सोशल मीडिया में भड़काऊ बयान और प्रतिक्रिया देने के कारण लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस ऐतिहासिक फैसले का देश के सभी वर्गों ने स्वागत किया है। लिहाजा पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकी इस बात को लेकर बौखला गए हैं।

लिहाजा पाकिस्तान का समर्थित आतंकी संगठन भारत में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। असल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही जैश भारत में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है। लेकिन अभी तक सफल नहीं हो सका है। क्योंकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हैं। फिलहाल खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संभावित आतंकी हमलों के संदेश मिल रहे हैं। जिसके बाद राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में एनआईए ने दबिश देकर कई संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

 हालांकि खुफिया एजेंसी भी मान रही है कि देश में जिस तरह से शांति है। उससे आतंकी संगठन बौखला गए हैं। या फिर किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए खामोश बैठे हैं। लिहाजा अब अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। लिहाजा बौखलाए आतंकी हमला कर सकते हैं। खुफिया एजेंसी पहले से ही कर रही हैं कि आतंकी अपने टारगेट को बदल सकते हैं। लिहाजा वह दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को टारगेट कर सकते हैं।

click me!