पवार के झटके के बाद शिवसेना फिर भाजपा के द्वार, कभी भी आ सकती है अच्छी खबर

Published : Nov 06, 2019, 04:33 PM IST
पवार के झटके के बाद शिवसेना फिर भाजपा के द्वार, कभी भी आ सकती है अच्छी खबर

सार

एनसीपी के प्रमुख शरद पवार द्वारा शिवसेना को बड़ा झटका दिए जाने के बाद अब शिवसेना फिर से भाजपा के दरवाजे पर आने की तैयारी में है। लिहाजा माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य में भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बना सकते हैं। शरद पवार द्वारा बड़ा झटका दिए जाने के बाद शिवसेना के दिग्गज नेताओं ने राज्य के सीएम देवेन्द्र फणनवीस से मुलाकात कर राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है।

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन पर एनसीपी के प्रमुख शरद पवार द्वारा शिवसेना को बड़ा झटका दिए जाने के बाद अब शिवसेना फिर से भाजपा के दरवाजे पर आने की तैयारी में है। लिहाजा माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य में भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बना सकते हैं। शरद पवार द्वारा बड़ा झटका दिए जाने के बाद शिवसेना के दिग्गज नेताओं ने राज्य के सीएम देवेन्द्र फणनवीस से मुलाकात कर राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है।

उधर भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। फिलहाल अंदरखाने अब शिवसेना के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं। क्योंकि शरद पवार और कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जनता ने उनके दलों को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। लिहाजा वह सरकार बनाने की पहल नहीं करेंगे और न ही किसी अन्य दल को समर्थन देंगे। लिहाजा अभी तक जिद पर अड़ी शिवसेना के पास विकल्प ज्यादा नहीं है। अब उसके पास एक ही विकल्प है कि वह भाजपा के साथ सरकार बनाए या फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन के लिए तैयार रहे।

लिहाजा अब शिवसेना के रूख में नरमी दिखाई दे रही है। असल में शिवसेना सीएम के पद पर अड़ी है। जबकि भाजपा इस पद को अपने कोटे में रखना चाहती है। हालांकि भाजपा उपमुख्यमंत्री के साथ ही कुछ अहम विभाग शिवसेना को देने को तैयार है। लेकिन शिवसेना अभी तक अड़ियल रूख अपनाए हुए है। आज देवेन्द्र फणनवीस से शिवसेना के नेताओं की बैठक हुई। यही नहीं चुनाव नतीजे आने के बाद दोनों पार्टियों के बीच तल्खी के बाद बड़े नेताओं की यह पहली मुलाकात है।

लिहाजा माना जा रहा है कि आने वाले एक दो दिनों के भीतर दोनों दल सरकार बनाने का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि आज सबसे बड़ा झटका शिवसेना को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिया। जबकि शिवसेना नेता संजय राउत दो बार पवार से मिल चुके हैं और राज्य के मौजूदा राजनैतिक हालत पर चर्चा कर चुके हैं।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली