जापानी पीएम शिजों आबे से मिलने के बाद काशी क्यों आ रहे हैं पीएम मोदी

By Team MyNation  |  First Published Jun 29, 2019, 2:43 PM IST

लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी का दौरा किया था। वाराणसी में उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए अपनी जीत के लिए लोगों का अभिवादन किया। अब पीएम मोदी दूसरी बार 6 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी का वाराणसी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान में हुए जी-20 देशों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद अब स्वदेश वापस आ गए हैं। पीएम मोदी जापान में वहां के पीएम शिजों आबे से भी मिले और इस मुलाकात के बाद अब पीएम मोदी छह जुलाई को वाराणसी आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद दूसरी बार पीएम मोदी वाराणसी पहुंचेगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी वाराणसी प्रवास के दौरान वहां पर बन रहे कंवेंशन सेंटर रूद्राक्ष की प्रगति के बारे में प्रशासन से जानकारी लेंगे।

लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी का दौरा किया था। वाराणसी में उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए अपनी जीत के लिए लोगों का अभिवादन किया। अब पीएम मोदी दूसरी बार 6 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी का वाराणसी दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

यहां पर पीएम मोदी पंचक्रोशी मार्ग पर काशी की विभूतियों और हजारों छात्र-छात्राओं रामेश्वर में पौधरोपण करेंगे। तीसरे पड़ाव में पौधरोपण करने की काशी की पुरानी परंपरा है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बीजेपी के सदस्यता अभियान में करीब 27 लाख पौधे लगाने के साथ ही अभियान की शुरूआत करेंगे। ये अपने आप में एक बड़ा रिकार्ड है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ मुलाकात की। शिजों आबे ने वाराणसी में जापान की मदद से बन रहे कंवेंशन सेंटर रूद्राक्ष के बारे में भी जानकारी ली। लिहाजा माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी रूद्राक्ष की प्रगति की रिपोर्ट में स्थानीय प्रशासन से लेंगे।

उधर पौधारोपण अभियान में पीएम स्कूली बच्चों के साथ रहेंगे और इस दौरान एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे उनके साथ होंगे। करीब 75 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में हर 100-100 मीटर के दायरे में पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश बीजेपी ने काफी पहले से तैयारियां की हैं। पौधों को आस पास के जिलों सें मंगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक छह जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ ही बीजेपी ने हर गांव के लिए एक टीम बनाई है। इस टीम में 20 लोगों को शामिल किया गया है। पौधरोपण कार्यक्रम में लोगों को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं दूसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के पहले काशी आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही हैं।

click me!