mynation_hindi

मोदी सरकार का भ्रष्टाचार पर एक और वार, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी राजीव सक्सेना का यूएई से प्रत्यर्पण

ankur sharma |  
Published : Jan 30, 2019, 10:53 PM IST
मोदी सरकार का भ्रष्टाचार पर एक और वार,  अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी राजीव सक्सेना का यूएई से प्रत्यर्पण

सार

अभी तक के अन्य ऑपरेशनों की तरह इस मामले में भी योजना और क्रियान्वयन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की निगरानी में किया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार को एक और सफलता मिली है। भारतीय एजेंसियां अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में एक आरोपी राजीव सक्सेना को दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत ले आई हैं। 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में सक्सेना ने कथित तौर पर 'दलाल' की भूमिका निभाई थी। 

सक्सेना के साथ-साथ एजेंसियां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार का प्रत्यर्पण कराने में भी सफल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों आरोपी देर रात भारत पहुंच जाएंगे। 

अभी तक के अन्य ऑपरेशनों की तरह इस मामले में योजना और क्रियान्वयन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आदेश पर किया गया। सक्सेना की वकील गीता लूथरा और प्रतीक यादव ने मीडिया को कहा, 'यूएई की सुरक्षा एजेंसियों ने राजीव सक्सेना को सुबह 9.30 बजे (यूएई के टाइम के अनुसार) उनके घर से गिरफ्तार किया और गलत तरीके से शाम 5.30 बजे (यूएई के टाइम के अनुसार) भारत को प्रत्यर्पित करने की कोशिश की।'

सक्सेना के वकीलों का दावा है कि यूएई में प्रत्यर्पण की कार्रवाई पूरी नहीं की गई। सक्सेना को उनके परिवार और वकीलों से मिलने नहीं दिया जा रहा। यही नहीं उन्हें रोजमर्रा की दवाई भी नहीं लेने दी जा रही हैं। सक्सेना को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक निजी टर्मिनल से प्राइवेट जेट में बैठाया गया है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश