अहमदाबाद बना वुहान, 19 हजार के करीब पहुंचे मामले, 1332 की मौत

By Team MyNation  |  First Published Jun 22, 2020, 9:17 AM IST

राज्य के स्वास्थ्य  विभाग के मुताबिक अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 18837 तक पहुंच गई है। जबकि अहमदाबाद शहर में अब तक कोरोना वायरस के 17,873 मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 273 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,837 पहुंच गई है जबकि इसी दौरान 20 मरीजों की मौत संक्रमण से हुई है।

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य में राजधानी राज्य का वुहान बना हुआ है। राज्य में अभी तक आए कोरोना के मामलों में साठ फीसदी से ज्यादा मामले अकेले अहमदाबाद में ही सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के मामले करीब 19 हजार पहुंच गए हैं जबकि अब तक 1332 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या 27 हजार पार हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य  विभाग के मुताबिक अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 18837 तक पहुंच गई है। जबकि अहमदाबाद शहर में अब तक कोरोना वायरस के 17,873 मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 273 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,837 पहुंच गई है जबकि इसी दौरान 20 मरीजों की मौत संक्रमण से हुई है। जिसके बाद राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,332 हो गई।

विभाग के मुताबिक इसी दौराना राजधानी अहमदाबाद में 427 मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13,612 हो गई है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में अब तक कोरोना वायरस के 17,873 मामले दर्ज किए घए हैं जबकि 3561 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि  कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,282 है और वहीं अभी तक 13,030 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 27,000 को पार गई है जबकि राज्य में मरने वालों की संख्या 1,664 तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के कुल मामले अब तक 27,317 सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 25 रोगियों की मौत के बाद मृतकों हो गई है और इसके बाद मरने वालों की संख्या 1,664 हो गई।.

click me!