अहमदाबाद बना गुजरात का वुहान, 6,000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

By Team MyNation  |  First Published May 12, 2020, 1:09 PM IST

पिछले 24 घंटे के दौरान अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 268 नएम मामले दर्ज किए गए और इसके बाद मामलों की संख्या बढ़ 6,086 हो गई है। वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 513 हो गई है। जबकि अहमदाबाद में मृत्यु का आंकड़ा 400 तक पहुंच गया।  सोमवार को राज्य में कोरोना के 347 नए मामले दर्ज किए गए और  20 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

नई दिल्ली।  गुजरात का अहमदाबाद शहर राज्य का वुहान बनता जा रहा है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार पार हो गई है जबकि राज्य में कुल मामले 8542 दर्ज किए हैं।  वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 513 तक पहुंत गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 268 नएम मामले दर्ज किए गए और इसके बाद मामलों की संख्या बढ़ 6,086 हो गई है। वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 513 हो गई है। जबकि अहमदाबाद में मृत्यु का आंकड़ा 400 तक पहुंच गया।  सोमवार को राज्य में कोरोना के 347 नए मामले दर्ज किए गए और  20 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। नए मामले सामने आने के बाद राज्य संक्रमितों की संख्या 8,542 तक पहुंच गई और 513 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 235 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 2,780 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में 268 कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 6,086 तक पहुंच गई है  वहीं जिले में 19 लोगों की मौत कोरोना से होने के बाद मरने वालों की संख्या 400 तक पहुंच गई। राज्य में अब 5,249 सक्रिय मामले हैं जबकि 31 लोग वेंटिलेटर पर हैं। प्रमुख सचिव जयंती रवि ने कहा राज्य में अब तक कुल 1,16,471 नमूनों का परीक्षण किया गया है। अहमदाबाद में, कुल 109 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 1,482 तक पहुंच गई है। 

अहमदाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम ने सोमवार 15 मई के बाद घरों में किराने और खाद्य पदार्थों के लिए कैश-ऑन-डिलीवरी प्रतिबंध लगा दिया है। अब जिले में ऑनलाइन पेमेंट किया जाएगा। उधर केन्द्र सरकार के आदेश के बाद राज्य में केन्द्रीय टीम पहुंच गई है। जो राज्य सरकार के समन्वय कर कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए रणनीति बनाएगा।
 

click me!