एनडीए का हिस्सा हो सकती है तमिलनाडु में सत्तासीन अन्नाद्रमुक

By Team MyNationFirst Published Jan 15, 2019, 1:51 PM IST
Highlights

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। तमिलनाडु में सत्तासीन अन्नाद्रमुक यानी एआईएडीएमके(जयललिता की पार्टी) ने बीजेपी का दामन थामने के संकेत दिए हैं। अगर बीजेपी और अन्नाद्रमुक(एआईएडीएमके) के बीच गठबंधन होता है तो तमिलनाडु की राजनीति में बीजेपी के पैर मजबूत हो जाएंगे। 

तमिलनाडु में सत्ता संभाल रही अन्नाद्रमुक(एआईएडीएमके) ने बीजेपी का साथ गठबंधन बनाने के संकेत दिए हैं। 

उप-मुख्यमंत्री और पार्टी के कन्वेनर ओ.पनीरसेल्वम से जब आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन के बारे मे सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘चुनाव के समय कुछ भी हो सकता है’। 

पनीरसेल्वम से प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी अपने पुराने सहयोगियों की हमेशा कद्र करती है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि बीजेपी हमेशा गठबंधन के लिये तैयार रही है।

पीएम के इस बयान पर मदुरै में उप-मुख्यमंत्री और पार्टी के कन्वेनर ओ.पनीरसेल्वम से सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि आगामी लोकसभा चुनाव में समुचित गठबंधन, मेगा गठबंधन और लोगों के पसंदीदा गठबंधन की घोषणा करेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के इस बयान को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्नाद्रमुक(एआईएडीएमके) को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ जाने में कोई परहेज नहीं है। 

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं। यहां पर अन्नाद्रमुक(एआईएडीएमके) की विरोधी द्रमुक(डीएमके) पहले ही कांग्रेस के साथ गठबंधन बना चुकी है। 
इसलिए अन्नाद्रमुक(एआईएडीएमके) और बीजेपी का एक साथ आना स्वाभाविक माना जा रहा है। 

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने भी कहा है कि पार्टी द्रमुक(डीएमके) के अलावा किसी के भी साथ गठबंधन बनाने के लिए तैयार है। बीजेपी उसी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी जिसका पीएम मोदी के नेतृत्व में भरोसा है। 
 

click me!