मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का ग्राउंड स्टाफ दीवाली का बोनस न मिलने से नाराज हो कर हड़ताल पर बैठा हुआ है, जिसके बाद एयर इंडिया को दिल्ली-कोलकाता से स्टाफ मंगवाना पड़ा।
एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ के कर्मचारी दिवाली का बोनस न मिलने के कारण हड़ताल पर बैठ गया है। हड़ताल के कारण एयर इंडिया को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से फ्लाइट्स को उड़ान भरने में देरी हो रही है। एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि हड़ताल के कारण कम से कम 10 घरेलू एवं तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में तीन घंटे तक की देरी हुई।
कंपनी में करीब 5,000 कर्मचारी हैं, जिनमें अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया, 'दिवाली बोनस नहीं मिलने की वजह से हवाईअड्डे पर बुधवार-बृहस्पतिवार से ही धरने पर बेठे हुए हैं।
हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जिसका समाधान निकालते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली और कोलकाता से स्टाफ मंगवा लिया है।
The contractual ground staff of Air India Air Transport Services Limited (AIATSL) at Mumbai airport are on a strike since last night. Several flights from Mumbai have been delayed. More details awaited.
— ANI (@ANI)एयर इंडिया की ओर से आए एक बयान में कहा गया है कि, स्थायी कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। केवल सुबह के समय ही कुछ उड़ानों में देरी हुई। अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया, 'मुद्दा सुलझाने लिये हड़ताली कर्मचारियों और एआईएटीएसएल प्रबंधन के बीच बातचीत जारी है।'