मुंबई: चलती पटरी पर ट्रेन ने पकड़ी आग, खाक हो गए दो डिब्बे

Published : Nov 10, 2018, 12:01 AM IST
मुंबई: चलती पटरी पर ट्रेन ने पकड़ी आग, खाक हो गए दो डिब्बे

सार

मालगाड़ी में लगी भीषण आग, जानकारी के मुताबिक 15 और 16वें बोगी में आग लगी थी जिसके बुझाने में घंटे लग गए।

महाराष्ट्र के दहानु के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बों में अचानक कल रात आग लग गई। यह घटना पिछली रात लगभग साढ़े दस बजे की है। मिली जानकारी के मुताबिक आग काफी भयानक थी जिसके कारण आग को बुझाने में घंटे लग गए। यह घटना कोनराज में दहानू रोड और वनगाव के बीच हुई है। 

प्राथमिक जांच से यह तथ्य सामने आए हैं कि आग 15 और 16वें बोगी में लगी थी। आग लगने की वजह गर्मी बताई जा रही हैं जिसके कारण ओएचई तार पिगल गया, इसके बाद पूरे बोगी में आग लग गई।

आग की वजह से इस रूट पर और ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। अप और डाउन दोनों रूटों पर ट्रेन सेवा घंटों तक बंद रही। लगभग रेलवे को 6 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी। कई ट्रेनों का रूट बदला गया तो कई ट्रेनों को उनके अंतिम स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली