लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव का चार्टड प्लेन एयरपोर्ट अफसरों ने रोक दिया। इसके बाद अखिलेश ने अफसरों ने अफसरों के खरीखोटी सुनाई।
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव का चार्टड प्लेन एयरपोर्ट अफसरों ने रोक दिया। इसके बाद अखिलेश ने अफसरों ने अफसरों के खरीखोटी सुनाई। लेकिन नियमों का हवाला देकर उन्हें शांत लगाया है।
आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रयागराज जाना था जहां उन्हें विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था। लेकिन घर से निकल अखिलेश यादव जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट के अफसरों ने प्लेन में जाने से रोक दिया। क्योंकि इसके पीछे अफसरों के तर्क थे कि प्रयागराज एयरपोर्ट पर प्लेन उतारने की जगह नहीं है। जिसके कारण वहां पर उनका प्लेन उतारा नहीं जा सकता है। इसके बाद अखिलेश अफसरों के रवैये से नाराज हो गए। उन्होंन अफसरों को खरीखोटी सुनाई।
लेकिन सभी अफसरों ने इस मामले में कुछ भी करने से अपने हाथ खड़े कर दिए। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का चार्टर्ड प्लेन को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया है। इसकी जानकारी खुद अखिलेश यादव ने इस संबंध में ट्वीटर के जरिए दी। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए जाना था।
लेकिन जैसे ही अखिलेश लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज जाने के लिए अपने चार्टर्ड प्लेन में सवार होने जा रहे थे तभी प्लेन को रोक दिया गया। अखिलेश ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 'एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है। उस कार्यक्रम की परमिशन भी प्रयागराज जिला प्रशासन ने नहीं दी है।
जिसके कारण उनका प्लेन रोका गया। वहीं इस बारे में एयरपोर्ट के अफसर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। लेकिन उनका कहना है कि नियमों के तहत ही उनका प्लेन रोका गया है। फिलहाल सपा इसमें मुद्दा बनाकर राज्य की भाजपा सरकार को घेर रही है और इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की सियासत तेज हो जाएगी।