जम्मू-कश्मीर के लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा कारणों से इन जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया था। बुधवार दोपहर 12:25 के बाद अमृतसर, पठानकोट, पिथौरागढ़, श्रीनगर, जम्मू, लेह, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, और यहां उतरने वाले विमानों को दूसरे जगह भेज दिया गया था।
आतंकियों पर भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा है। आज पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टरों में हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और वापस जाते हुए बम भी गिराए। इस घटना में किसी नुकसान की खबर नहीं है।
पाकिस्तान के इस लड़ाकू विमान को भारतीय सेना ने नौशेरा के लाम वैली में मार गिराया। देश पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज पाक की हरकत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हाई लेवल मीटिंग हुई। जिसके बाद तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा गया है। देश के 9 एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दिया गया था, जिसे फिर से बहाल कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा कारणों से इन जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया था। बुधवार दोपहर 12:25 के बाद अमृतसर, पठानकोट, पिथौरागढ़, श्रीनगर, जम्मू, लेह, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, और यहां उतरने वाले विमानों को दूसरे जगह भेज दिया गया था।
लेकिन अब एयरपोर्ट को बंद का फैसला वापस ले लिया गया है। सेवाएं कुछ देर में बहाल हो जाएंगी। सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाए गए थे, क्योंकि पाकिस्तान इन एयरपोर्ट्स को निशाना बना सकता है। हालांकि पाकिस्तान सीमा से लगे सभी एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही इन इलाकों में सैना की तैनाती बढ़ा दी गई। सीमा पर तनाव के बीच कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।
एयरपोर्ट को बंद किए जाने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अमृतसर, पठानकोट, पिथौरागढ़, श्रीनगर, जम्मू, लेह, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू मनाली एयरपोर्ट पर उतरने वाले विमानों को दूसरे जगह उतारा जा रहा था। वहीं, कई विमानों वैकल्पिक रूटों पर भेजा गया।
इसके अलावा पठानकोट से जम्मू जाने वाले नेशनल हाइवे पर पंजाब पुलिस को हटाकर पुलिस पोस्ट पर सेना की तैनाती कर दी गई है। वहीं, पाकिस्तान सीमा से लगे सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है। दिल्ली पुलिस को भी सतर्क रहने को कहा गया है।