mynation_hindi

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का बड़ा बयान, हालात तेजी से बदल रहे, कुछ भी मुमकिन है

Published : Feb 27, 2019, 01:52 PM IST
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का बड़ा बयान, हालात तेजी से बदल रहे, कुछ भी मुमकिन है

सार

दोनों देशों में तनाव के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जब अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। 

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों की सीमाओं पर जबरदस्त तनाव है। पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार रात कई जगह पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया। भारत की तरफ से इसका जबरदस्त जवाब दिया गया। 

इस बीच, दिल्ली में आपात बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों को प्रमुखों की बैठक चल रही है। इस बैठक में पाकिस्तान को करारा जवाब देने की रणनीति तय की जा रही है।

दोनों मुल्कों तनाव के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज के हालात में सबकुछ मुमकिन है, जब अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश हमारे साथ खड़ा है। उससे जाहिर है कि ऐसे हालात में कुछ भी मुमकिन है।

जेटली ने कहा कि हालात बहुत जल्द बदल रहे हैं, अमेरिकी सील ने एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था, हमें सोचना चाहिए कि क्या हम भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी मुश्किल था, लेकिन हम जानते हैं कि हम भी यह कर सकते है। जेटली के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहा है, माना जा रहा है कि भारत भी पाकिस्तान में घुसकर बड़े स्तर पर जैश के आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचा सकता है। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण