ओवैसी ने लांघ दी मर्यादा की सारी सीमाएं, पीएम मोदी से गले मिलने पर राहुल गांधी को कहा कमबख्त

By manish masoom  |  First Published Oct 30, 2018, 1:15 PM IST

 तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने जा रही वोटिंग से पहले एआईएमआईएम के विधायक ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी है। ओवैसी ने राहुल गांधी को कमबख्त कहा तो पीएम मोदी को मुसलमान विरोधी।
 

नई दिल्ली- अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहे ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हैदराबाद चंद्रायणगुट्टा विधानसभा सीट से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अकबरुद्दीन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कमबख्त कहा है तो देश के प्रधानमंत्री मोदी को मुस्लिम विरोधी करार दिया है।

पांच राज्यों में हो रहे चुनावों के दौरान बयानबाजी चरम पर है। तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने जा रही वोटिंग से पहले एआईएमआईएम के विधायक ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी है। मोदी विरोध में बोलते हुए उन्होंने राहुल गांधी को जमकर अपशब्द कहे। 

तेलंगाना में होने जा रही वोटिंग से पहले ओवैसी राज्य में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण के दौरान वह सवाल तो राहुल गांधी से पूछ रहे थे पर निशाना प्रधानमंत्री मोदी को बना रहे थे। ओवैसी ने भाषा के स्तर का भी ख्याल नहीं रखा।

जनसभा में राहुल और कांग्रेस से सवाल पूछते हुए ओवैसी ने कहा कि "तुम्हारी मां जिसे मौत का सौदागर कहती थी, जिसे गंदी नाली का कीड़ा कहती थी, तुम उससे गले मिलने जाते हो। कैसा महसूस हुआ जिसे मां ने गंदी नाली का कीड़ा बोला, मौत का सौदागर बोला उससे गले मिलकर। राहुल गांधी बताओं तुम्हारी मां सही थी या गलत?"

ओवैसी का यह अमर्यादित हमला यहीं नहीं थमा उन्होंने कांग्रेस कहा कि "कांग्रेस के गुलामों(कार्यकर्ताओं) तुम राहुल गांधी से पूछ सकते हो कि तुम नरेंद्र मोदी से तो गले मिलते हो, कमबख्त, क्या तुम कभी गुजरात दंगों के पीड़ित मुसलमानों से गले मिले?"

बता दें कि अकबरुद्दीन ओवेसी पिछले 4 बार से विधायक हैं। उन्होंने पहला चुनाव 1999 में लड़ा था, इसके बाद 2004, 2009 और 2014 के चुनाव में इसी सीट से लगातार विधायक चुने गए। अकबरुद्दी अपने विवादित बयानों के कारण पहले गिरफ्तार भी हो चुके हैं।

click me!