mynation_hindi

आजम के समर्थन में रद्द हुआ अखिलेश का दौरा, योगी सरकार ने नहीं दी रामपुर जाने की अनुमति

Published : Sep 09, 2019, 01:03 PM IST
आजम के समर्थन में रद्द हुआ अखिलेश का दौरा, योगी सरकार ने नहीं दी रामपुर जाने की अनुमति

सार

आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर अखिलेश यादव ने इसकी जानकारी मीडिया में दी वह अपने रामपुर में होने वाले प्रदर्शन को रद्द कर रहे हैं। क्योंकि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार सपा सांसद पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मुकदमे दर्ज कर रही है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान के समर्थन मंगलवार को रामपुर में प्रदर्शन के लिए जा रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वहां जाने की अनुमति नहीं दी। योगी सरकार ने मुहर्रम और गणेश विसर्जन को देखते हुए अखिलेख के रामपुर जाने पर रोक लगा दी है। हालांकि रामपुर जिला प्रशासन ने इसके लिए शासन को पत्र लिखा था और कहा था कि अखिलेश के आने की वजह से वहां पर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।

आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर अखिलेश यादव ने इसकी जानकारी मीडिया में दी वह अपने रामपुर में होने वाले प्रदर्शन को रद्द कर रहे हैं। क्योंकि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार सपा सांसद पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मुकदमे दर्ज कर रही है।

असल में अखिलेश यादव ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह मंगलवार को रामपुर में आजम खान के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए आसपास के जिलों से कार्यकर्ताओं को 10 सितंबर को रामपुर पहुंचने का आदेश दे दिया गया था।

अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने उन्‍हें रामपुर जाने से रोक दिया है। जिसके कारण उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि वहां पर मुहर्रम और गणेश विसर्जन का आयोजन हो रहा है।

इसलिए इस प्रदर्शन को रोका जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि वह इसी महीने 13 और 14 तारीख को रामपुर आने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति लेंगे और फिर आजम के समर्थन में वहां पर प्रदर्शन करेंगे।पहले के कार्यक्रम के तहत आज शाम को अखिलेश यादव को रामपुर में आजम के परिवार से मुलाकात करनी थी। लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी।

हालांकि जिला प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर अखिलेश को रामपुर आने से रोकने की गुजारिश की थी। क्योंकि जिला प्रशासन का तर्क था कि अखिलेश के रामपुर में आने की वजह से वहां पर कानून व्यवस्था का खतरा हो सकता है। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण