पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री पर छात्रा के आरोप का मामला, एसआईटी ने कॉलेज और घर पर शुरु की जांच

By Team MyNationFirst Published Sep 7, 2019, 7:42 PM IST
Highlights

पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद से लगातार सनसनी फैली हुई है। इस मामले में जांच करने के लिए एसआईटी की टीम छात्रा के कॉलेज पहुंची। जहां दो घंटे तक जांच के बाद एसआईटी टीम ने छात्रा के घर का भी दौरा किया।   
 

शाहजहांपुर: पूर्व के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयान्नद पर छात्रा के अपहरण और उत्पीड़न के लगे आरोप के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाई गई एसआईटी की टीम ने एसएस लॉ कॉलेज मे निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल और छात्रा के रूम का निरिक्षण किया। करीब दो घंटे तक कालेज के निरिक्षण के बाद एसआईटी की टीम छात्रा के घर पहुची। जहां उन्होने घर का निरिक्षण किया। हालांकि छात्रा और उसका परिवार अभी दिल्ली मे है। टीम को छात्रा के आने का इंतजार है। 

दरअसल चौक कोतवाली क्षेत्र मे एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने कालेज के प्रबंधक पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयान्नद पर अपहरण और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना मे एसआईटी टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए थे। आज एसआईटी टीम आईजी नवीन अरोड़ा के नेतृत्व मे कालेज पहुची। उन्होंने पहले स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की। उसके बाद वह कालेज के हास्टल पहुचे। जहां छात्रा रहती थी। हालांकि जांच के दौरान लोकल पुलिस ने कमरे को सील कर दिया था। टीम ने हास्टल के दूसरे कमरे भी चेक किए। उसके बाद टीम ने कालेज का परिसर भी चेक किया। यहां तक की टीम ने कालेज मे बनी दिवारों की ऊंचाई भी चेक की। करीब दो घंटे तक एसआईटी की टीम कालेज मे जांच करती रही।

एसआईटी की टीम कालेज से निकलते ही सीधे पीङित छात्रा के घर पहुची। जहां उन्होने छात्रा के घर को चेक किया। हालांकि इस दौरान उनको कुछ खास सफलता नही मिली है। क्योंकि छात्रा और उसका परिवार दिल्ली मे है। एसआईटी को अब इंतजार है छात्रा शाहजहांपुर आए और टीम उनका बयान ले सके। 

click me!