मुलायम के मुसलमान प्रेम पर अमर के कड़े बोल, आज़म खान पर बोला बड़ा हमला

मुलायम के मुसलमान प्रेम पर अमर के कड़े बोल, आज़म खान पर बोला बड़ा हमला

manish masoom |  
Published : Sep 09, 2018, 12:29 AM IST


अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश और देश के हिन्दु समाज को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं धर्मनिरपेक्षता के लिए अपने आत्मस्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता हूं।

राज्य सभा सांसंद अमर सिंह ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। अखिलेश के इटवा में भगवान विष्णु का मंदिर बनाने को लेकर दिए गए बयान को लेकर अमर सिंह ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया। अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश समाजवादी नहीं बल्कि नामजवादी हैं।

इस वीडियो में अमर सिंह का गुस्सा अखिलेश से ज्यादा आज़म खान पर दिख रहा था। वह अपनी बेटियों पर तेजाब फेंकने के आज़म ख़ान के बयान का हवाला दे रहे थे। उन्होंने कहा कि, तुम्हारा बनाया हुआ और तुम्हारे पिता के बनाए हुए राजनीतिक पुत्र अजाम खान ने बयान दिया कि अमर सिंह जैसे लोगों को काटना चाहिए। उनकी जवान हो रही बेटियों के उपर तेजाब फेंकना चाहिए।'

अमर सिंह ने अखिलेश यादव के परिवारिक झगड़े का जिक्र करते हुए उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने उनकी परिवारिक कलह को सुलझाया। लेकिन मैं जब मुसीबत में था तब ना वह और ना ही उनके पिता मेरी और मेरे पारिवार की सुध लेने आए।

अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश और देश के हिन्दु समाज को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं धर्मनिरपेक्षता के लिए अपने आत्मस्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता हूं।

साथ ही उन्होंने आजम खान को तैमूर लंग, गजनी और खिलजी की नस्ल और संस्कृति का बताते हुए कहा कि वह कलाम जैसे राष्ट्रभक्त सुसलमानों का तो सम्मान करते हैं लेकिन इस तरह के लोगों का नहीं करते।

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स
03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत
03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?
03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा
03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ
03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान
03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?
03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन
04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई