mynation_hindi

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का फोन हैक, निजी फोटो लीक

Published : Mar 31, 2019, 11:01 AM ISTUpdated : Mar 31, 2019, 11:15 AM IST
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का फोन हैक, निजी फोटो लीक

सार

जांचकर्ताओं ने पाया, खशोगी हत्याकांड में ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ समाचार पत्र द्वारा की गई कवरेज के चलते यह हैकिंग हुई। इस समाचार पत्र का मालिकाना हक बेजोस के पास है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का फोन हैक कर उनकी अंतरंग तस्वीरें लीक कर दी गईं। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा है कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने अमेजन के प्रमुख का फोन हैक किया था। उनके फोन से कुछ जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही थी। 

इस मामले के जांचकर्ता गाविन डी बेकर ने रविवार को अपनी जांच के निष्कर्ष में यह बात कही है। बेकर ने इस हैक को सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से जोड़ा है। उनका कहना है कि खशोगी हत्याकांड में ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ समाचार पत्र द्वारा की गई कवरेज के चलते यह हैकिंग हुई। इस समाचार पत्र का मालिकाना हक बेजोस के पास है। पिछले साल तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में खशोगी की हत्या हुई थी। इन निर्मम हत्याकांड की दुनिया भर में आलोचना हुई। 

जांचकर्ता बेकर ने ‘द डेली बीस्ट’ वेबसाइट में लिखा, ‘हमारे जांचकर्ताओं और कई विशेषज्ञों ने बेहद विश्वास के साथ यह निष्कर्ष निकाला है कि सऊदी अरब ने बेजोस का फोन हैक करके उनकी निजी जानकारियां हासिल कीं।’ 

हाल ही में फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की सूची जारी की थी। इसमें जेफ बेजोस पहले स्थान पर काबिज हैं। फोर्ब्स के मुताबिक अमेजन के संस्थापक 55 वर्षीय जेफ बेजोस की संपत्ति में पिछले एक साल में 19 अरब डॉलर बढ़कर 131 अरब डॉलर हो गई है। उनके बाद बिल गेट्स और वारेन बफे का स्थान है। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी इस सूची में 13वें नंबर पर आते हैं। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित