mynation_hindi

'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आज, 500 अलग-अलग जगहों पर लोगों तक पहुंचेंगे पीएम मोदी

Published : Mar 31, 2019, 10:25 AM ISTUpdated : Mar 31, 2019, 10:28 AM IST
'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आज, 500 अलग-अलग जगहों पर लोगों तक पहुंचेंगे पीएम मोदी

सार

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, जिस दिन का हमें इंतजार था, वह आ गया है। आज पांच बजे देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों चौकीदार ऐतिहासिक #MainBhiChowkidar कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 'मैं भी चौकीदार' टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी देशभर में करीब 500 जगहों पर मौजूद लोगों से सीधे बात करेंगे। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। यहां भी इसमें 5000 लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जिस दिन का हमें इंतजार था, वह आ गया है। आज पांच बजे देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों चौकीदार ऐतिहासिक #MainBhiChowkidar कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह एक ऐसा संवाद होगा जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' बयान के बाद पलटवार करते हुए भाजपा ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द जोड़ते हुए की। इसके बाद सभी केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया। 

'मैं भी चौकीदार' अभियान को समर्थन देने वाले देशभर के सैकड़ों पेशेवर, कारोबारी और अन्य लोग भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले  कार्यक्रम को देश के अलग-अलग हिस्सों में सुनने की विशेष व्यवस्था की गई है। 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, सांसदों व अन्य लोगों के साथ पीएम का संबोधन सुनेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कुछ लोगों के सवालों का भी जवाब देंगे। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण