अमित शाह ने गृह मंत्रालय और राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय में कार्यभार संभाला

By Team MyNationFirst Published Jun 1, 2019, 5:55 PM IST
Highlights

30 मई को शपथ ग्रहण के बाद नई सरकार के मंत्रियों ने अपना अपना कार्यभार संभालना शुरु कर दिया है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह अपने अपने संबंधित मंत्रालयों में पहुंचे तथा औपचारिक रुप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। 

नई दिल्ली: नए मंत्रियों के कार्यभार को लेकर आज दिन भर सत्ता पक्ष के हलकों में गहमा गहमी रही। सुबह लगभग 10.45 बजे नवनियुक्त गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के  बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई। 

माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय संभालने से पहले अमित शाह ने अपनी पूर्ववर्ती राजनाथ सिंह से कामकाज की जानकारी ली। इसके बाद लगभग 11 बजे राजनाथ और शाह की बैठक खत्म हुई और अमित शाह लौट गए। 

इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे अमित शाह गृह मंत्रालय पहुंचे। जहां गृह मंत्रालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। अमित शाह के साथ उनके मंत्रालय के दोनों राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जी.किशन रेड्डी भी मौजूद थे। 

Delhi: Amit Shah takes charge as the Union Home Minister. MoS (Ministry of Home Affairs) G Kishan Reddy and Nityanand Rai are also present. pic.twitter.com/FaxGYpuiT0

— ANI (@ANI)

उधर नवनियुक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्रालय पहुंचे और अपना कार्यभार संभाल लिया। इसके तुरंत बाद नए रक्षा मंत्री ने तीनो सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। 

Delhi: Rajnath Singh takes charge as the Defence Minister. MoS in the Ministry of Defence, Shripad Yesso Naik also present. pic.twitter.com/usBuBxNCDq

— ANI (@ANI)

इससे पहले आज सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल का दौरा किया और शहीदों को सलामी दी। इस दौरान भी उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे। 

Paid tributes to the martyred soldiers who laid down their lives in the line of duty, at the National War Memorial today.

These fallen heroes represent the character of India who has a long history of courage, sacrifice and patriotism.

I salute them for keeping India safe. pic.twitter.com/vONa0eCHWE

— Rajnath Singh (@rajnathsingh)

अमित शाह और राजनाथ सिंह के आज अपना कार्यभार संभालने से पहले कल भी कुछ मंत्रियों ने अपना पदभार ग्रहण किया था। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य और आपूर्ति मंत्री हरसिमरत कौर बादल और वाणिज्य तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल प्रमुख थे। 

click me!