mynation_hindi

गुजरात भेजा जाएगा उत्तर प्रदेश का यह बड़ा माफिया सरगना

Published : Jun 01, 2019, 05:02 PM ISTUpdated : Jun 02, 2019, 08:21 AM IST
गुजरात भेजा जाएगा उत्तर प्रदेश का यह बड़ा माफिया सरगना

सार

माफिया सरगना अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी सेन्ट्रल जेल से अहमबाद कारागार भेजा जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत आदेश जारी किया था। 

प्रयागराज: कुख्यात माफिया सरगना अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच वज्र वाहन द्वारा वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा। जहां से उसे विमान से अहमदाबाद जेल भेजने की योजना है। अतीक पहले प्रयागराज की नैनी सेन्ट्रल जेल में बंद था। अतीक को रविवार को ही अहमदाबाद भेजा जाना था लेकिन एयर टिकट नहीं मिल पाने के कारण ऐसा नहीं हो पाया

दरअसल अतीक अहमद ने देवरिया जेल में रहते हुए लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करवा लिया था। जिसके बाद मोहित की जेल में अतीक के गुर्गों ने पिटाई की। 

यही नहीं मोहित जायसवाल से कई दस्तावेजों पर जबरन दस्तखत भी कराए गए। इस मामले का खुलासा होने के बाद लखनऊ की आलमबाग कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। 

इस घटना के बाद देवरिया के जेल अधीक्षक समेत पांच जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और अतीक अहमद को देवरिया से बरेली जेल भेज दिया गया। बाद में अतीक को बरेली से नैनी सेन्ट्रल जेल लाया गया। 

बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में उठा तो अदालत ने अतीक को यूपी से हटाकर गुजरात की जेल में भेजने का आदेश दिया। इस आदेश का आज पालन किया जा रहा है। 

अतीक अहमद पूर्वी उत्तर प्रदेश का बड़ा माफिया है। उसका कार्यक्षेत्र प्रयागराज और आस पास का इलाका रहा है। उसपर हत्या, हत्या की साजिश, अपहरण, जबरन उगाही जैसे कई मामले दर्ज हैं। 

अतीक 2004 में सपा के टिकट पर जीतकर सांसद भी बन चुका है। अतीक पर इलाहाबाद  पश्चिम विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए राजू पाल की हत्या का भी आरोप है। इस मामले में अतीक के साथ उसके भाई अशरफ पर भी मामला दर्ज किया। राजू पाल ने अशरफ को चुनाव में हराया था। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण