अमित शाह ने हामी भरी तो जानें लखनऊ में योगी ने क्या दिया राजभर को गिफ्ट

By Team MyNation  |  First Published Feb 20, 2019, 6:36 PM IST

भाजपा के खिलाफ पिछले एक साल से आक्रामक रूख अपनाए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की आज अमित शाह से मुलाकात हुई।

भाजपा के खिलाफ पिछले एक साल से आक्रामक रूख अपनाए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की आज अमित शाह से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में राजभर ने अपनी नाराजगी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने रखा। शाह ने राजभर के मुद्दों सुलझाने का वादा किया तो लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभर की पार्टी के लिए राजधानी में कार्यलाय एलॉट कर दिया। इसके बाद राजभर की काफी हद तक नाराजगी दूर हो गयी है।

सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी साथ थे। हालांकि कल दोनों नेताओं के बीच मुलाकात नहीं हो पायी। लेकिन आज मुलाकात के दौरान राजभर ने राज्य सरकार के रवैए की जमकर आलोचना कर अपनी अनदेखी का आरोप लगाया। अमित शाह ने वादा किया कि उनकी नाराजगी को दूर कर दिया जाएगा।

बशर्ते वह अपना आक्रामक रूख सरकार के खिलाफ कम करें। दोनों नेताओं में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्यों को शामिल करने को लेकर सहमति बन गई। कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने आयोग में सदस्यों को नियुक्त किया था। जबकि ये विभाग राजभर के तहत आता है। इसके लिए राजभर ने सदस्यों के नामों की सिफारिश की थी। लेकिन राज्य सरकार ने उनके एक भी व्यक्ति को इसमें शामिल नहीं किया। जिसको लेकर राजभर ने विभाग से इस्तीफा देने की पेशकश योगी से की थी। लेकिन योगी ने उनकी मांग को टाल दिया था। 

हालांकि ये कहा जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन में सीटों पर कोई सहमति नहीं बनी है। हालांकि अब पिछड़ा वर्ग आयोग में राजभर की पार्टी के 5 सदस्यों को शामिल किया जाएगा। इस बैठक में सुभासपा के लिए लखनऊ में पार्टी कार्यालय के एलॉटमेंट के लिए सहमति दे दी है है और जिसके तुरंत बाद लखनऊ राजभवन कॉलोनी स्थित आवास संख्या-2 में योगी सरकार ने आज ही भवन का आवंटन कर दिया है।

हालांकि भाजपा के आलाकमान ने उन्हें यह संकेत दे दिए हैं कि उनकी मांगों पर पार्टी गंभीरता से विचार करेगी। वह राजभर और अमित की जल्दी ही गाजीपुर में मुलाकात होगी, जिसमें सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
 

click me!