सबरीमला मामले पर बीजेपी अध्यक्ष ने दिया यह बड़ा बयान

By Anshuman AnandFirst Published Oct 27, 2018, 3:17 PM IST
Highlights

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल के कन्नूर का दौरा किया। उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। शाह ने सबरीमला विवाद के  बहाने केरल की वामपंथी सरकार पर जमकर हमला किया। 


तिरुअनंतपुरम- वैसे तो अमित शाह पहुंचे थे कन्नूर में बीजेपी के कार्यालय का उद्घाटन करने। लेकिन उन्होंने इस अवसर का इस्तेमाल सबरीमला विवाद पर बीजेपी का पक्ष रखने में जोरदार तरीके से किया। 

शाह ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा, 'कम्युनिस्ट सरकार कान खोलकर सुन ले कि जिस तरह अयप्पा के भक्तों पर दमन का कुचक्र चलाया जा रहा है, बीजेपी अयप्पा भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी।' 

उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री विजयन को चेतावनी देने आया हूं कि अगर दमन की कोशिश को रोका नहीं गया तो बीजेपी कार्यकर्ता की ईंट से ईंट बजा देगा। केरल की कम्युनिस्ट सरकार मंदिरों की परंपरा को खत्म करने की कोशिश कर रही है।' 

अमित शाह ने केरल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं को याद किया और उनके परिजनों को भरोसा दिलाया कि पार्टी उन्हें भूली नहीं है। 
शाह ने कहा, 'कन्नूर में 120 बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए। जिस विचारधारा के लिए इन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है, मैं उनके परिवार को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम उसे कभी पराजित नहीं होने देंगे।' 

उन्होंने कहा, 'केरल सरकार दमन का कुचक्र चला रही है। 26 अक्टूर से अब तक 2000 से ज्यादा बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को जेल में डालने का काम किया गया है। मैं उनको कहना चाहता हूं कि डैमेज ऑफ कंट्रोल के तहत जिन्हें जेल में डाला गया है, उन्होंने किसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है?' 

सबरीमला मामले में कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि 'सरकार और कोर्ट को ऐसे आदेश देने चाहिए, जिनका पालन हो सके। उन्हें आदेश ऐसे नहीं देने चाहिए जो लोगों की आस्था का सम्मान न कर सकें। आर्टिकल 14 की दुहाई दी जाती है और 25 व 26 के तहत धर्म के अनुसार रहने का मुझे अधिकार है।' 

उन्होंने कहा, 'एक मौलिक अधिकार दूसरे को नुकसान कैसे पहुंचा सकता है। हिंदू धर्म ने कभी परंपराओं में महिलाओं के साथ अन्याय नहीं किया, बल्कि उनको देवी मानकर पूजा है।' 

LIVE : Shri at the inauguration of new BJP district office in Kannur, Kerala. https://t.co/UXq7qU4wne

— BJP (@BJP4India)

शाह ने कहा, 'कोर्ट के जजमेंट के नाम पर जो परंपराओं को तोड़ना चाहते हैं, उनको बता दूं कि देशभर के कई मंदिर ऐसे हैं जो अलग-अलग परंपराओं से चलते हैं। भगवान अयप्पा के कई मंदिर देश में बने हैं, वहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित नहीं है। इस मंदिर में अयप्पा की ब्रह्मचारी मूर्ति लगी है, इसलिए ऐसा है। देश के कई मंदिर ऐसे भी हैं जहां सिर्फ महिलाएं प्रवेश कर सकती हैं, पुरुषों का प्रवेश वर्जित है।' शाह ने कहा कि सब इसी फैसले के पीछे पड़े हैं।

अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि कन्नूर हमारे लिए तीर्थस्थल जैसा है।

click me!