टीएमसी और वामदलों के विरोध के बीच अमित शाह पहुंचे बंगाल

By Team MyNationFirst Published Mar 1, 2020, 1:56 PM IST
Highlights

अमित शाह आज सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं।  इसके साथ ही वह राज्य में कई अन्य आयोजनों में हिस्सा लेंगे। कोलकाता में आयोजित रैली में सिंह राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। माना जा रहा है कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा को देखते हुए शाह का ये दौरा काफी अहम है।

कोलकाता। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने एक दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं। लेकिन कोलकाता में आज वामदल और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस विरोध कर रहे हैं। इसके लिए इन दलों के कार्यकर्ताओं  ने गो बैक के नारे लगाए हैं। लेकिन इसके बावजूद राज्य की भाजपा अमित शाह का आज कोलकाता में अभिनंदन करेगी। भाजपा ने ये अभिनंदन सीएए को लेकर रखा है।

अमित शाह आज सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं।  इसके साथ ही वह राज्य में कई अन्य आयोजनों में हिस्सा लेंगे। कोलकाता में आयोजित रैली में सिंह राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। माना जा रहा है कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा को देखते हुए शाह का ये दौरा काफी अहम है। क्योंकि इस साल अप्रैल में राज्य में निकाय चुनाव होने हैं और इसे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है और भाजपा ने इसके लिए कमर कस ली है। पिछले दिनों ही कई नगर निगमों के पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा था। जिसको लेकर टीएमसी काफी परेशान है।

वहीं अमित शाह के कोलकाता आगमन और रैली का  वाम दल और टीएमसी विरोध कर रही है। वामपंथी दल और सत्ताधारी टीएमसी के छात्र संगठन सड़कों पर उतरकर उनका विरोध कर रहे हैं। जिसको लेकर कोलकाता में माहौल गर्म है। माना जा रहा कि मीनार मैदान में शाह की होने वाली सार्वजनिक रैली के लिए 100,000 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। फिलहाल अमित शाह की रैली राज्य पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। टीएमसी और वामदलों के प्रदर्शनकारियों को हवाई अड्डे के गेट तक पहुंचने की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सीएए और एनपीआर को लेकर वामदलों के साथ ही टीएमसी विरोध कर रही है। वहीं भाजपा इसके समर्थन है। जिसके बाद राज्य में माहौल गर्माया हुआ है।

click me!