अमित शाह करेंगे पूजा पंडाल का उद्घाटन और ममता को मिलेगा बड़ा झटका

By Team MyNationFirst Published Oct 1, 2019, 9:07 AM IST
Highlights

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। हालांकि ममता को पहले से ही एक बड़ा झटका लग चुका है। क्योंकि दुर्गा पूजा पंडाल की राजनीति में अभी तक सिर्फ टीएमसी का एकाधिकार था। लेकिन अब ये तिलिस्म टूट रहा है। राज्य के पूजा पंडालों में भाजपा की एंट्री हो चुकी है। जिसके बाद ममता बनर्जी घबराई हुई हैं। 

कोलकाता। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोलकात में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। कोलकाता पहुंचने से पहले ही अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। ममता के करीबी माने जाने वाले टीएमसी नेता सव्यसाची दत्ता आज अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे।

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। हालांकि ममता को पहले से ही एक बड़ा झटका लग चुका है। क्योंकि दुर्गा पूजा पंडाल की राजनीति में अभी तक सिर्फ टीएमसी का एकाधिकार था। लेकिन अब ये तिलिस्म टूट रहा है। राज्य के पूजा पंडालों में भाजपा की एंट्री हो चुकी है। जिसके बाद ममता बनर्जी घबराई हुई हैं। असल में अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव हैं। जिसको इन पूजा पंडालों के जरिए आसानी से प्रभावित किया जा सकता है। राज्य की राजनीति में इन पंडालों की बड़ी भूमिका है। क्योंकि इससे जरिए राजनैतिक दल अपने कार्यकर्ताओं को साधते हैं।

आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले टीएमसी के बड़े नेताओं में शुमार सब्यसाची दत्ता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। वह आज अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। ये टीएमसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राज्य में टीएमसी के नेता लगातार पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। जिसके कारण टीएमसी की मुश्किलें बढ़ी हुई है।

राज्य में आज दत्ता के साथ और कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कुछ दिन पहले ही सब्यसाची दत्ता भाजपा नेता मुकुल राय से मिले थे। जिसके बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। भाजपा में शामिल होने की पुष्टि स्वयं दत्ता ने की। उन्होंने कहा कि वह आज नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले अमित शाह जी के कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
 

click me!