अमिताभ बच्चन के गांव में उनका है इंतजार, हो रही है घरों की पुताई

By Team MyNation  |  First Published Oct 26, 2020, 1:42 PM IST

अमिताभ बच्चन ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के दौरान कहा था कि वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव में जाने के बारे में सोच रहे हैं।

प्रतापगढ़। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के 'बाबू पट्टी' में हुआ था। उनके गांव के लोग महानायक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गांव वाले अपने घरों की पुताई के साथ-साथ रोड पर इकट्ठे कूड़े-कचरे को साफ कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के दौरान कहा था कि वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव में जाने के बारे में सोच रहे हैं। 20 अक्टूबर से प्रसारित 'कौन बनेगा करोड़पति' के एपिसोड में भिलाई छत्तीसगढ़ की प्रतियोगी अंकिता सिंह हॉट सीट पर बैठीं। एक सवाल के जवाब में अंकिता ने 'वीडियो-कॉल-ए-फ्रेंड' लाइफलाईन का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने चाचा को फोन लगाया। चाचा जवाब के दौरान अमिताभ बच्चन से बात की और उनसे अपने पैतृक गांव जाने का आग्रह किया। जिसपर सुपरस्टार ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मुंबई में अपने परिवार से अपने पैतृक गांव बाबू पट्टी में जाने को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने गांव के बच्चों के लिए एक स्कूल बनाने की इच्छा भी व्यक्त की।

असल में अमिताभ बच्चन के  पिता प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और उसके बाद वह इलाहाबाद में बसे। यही नहीं अभी भी इलाहाबाद से उनका नाता है। हालांकि पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने कोरोना संकटकाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई लोगों जहाज से गोरखपुर और अन्य जिलों में भेजा था।

 

click me!