Kirti Rajesh Chourasia | Published: Feb 21, 2019, 2:32 PM IST
शिवचरण अहिरवार नाम का यह कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर ने आदिमजाति कल्याण विभाग में ताला लगा दिया। जिसकी वजह से अधिकारी-कर्मचारी विभाग में बंद हो गए।
इतना ही नहीं लगभग 3 घंटे विभाग के बाहर लगी चैनल में ताला जड़ा रहा।
शिवचरण अहिरवार सीनियर बालक छात्रावास खजुराहो में चौकीदार के पद पर काम कर रहा है। शिवचरण को विगत 5 माह से वेतन नहीं मिल रहा था जिससे उसके घर की माली हालत बेज़ा खराब हो गई थी और वह अब दाने-दाने को मोहताज़ था। दुकानदार ने उधारी देना भी बंद कर दिया था और तगादा करने आने लगे थे।
बार बार तनख्वाह मांगने पर भी नहीं दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर उसने छतरपुर जिला मुख्यालय पहुंचकर आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय के मेन गेट पर चैनल में ताला जड़ दिया।
कर्मचारी का कहना था कि उसके बेटे की फीस जमा ना होने से उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा था। जिसकी वजह से वह बेहद परेशान था। चौकीदार के हंगामे के बाद अधिकारियों ने उसको जरूरत अनुसार पैसे दिलवाए और मामला शांत कराया।