महिलाएं संभालेंगी ग्रेटर नोएडा की एक्वा मेट्रो

By Team MyNationFirst Published Oct 24, 2018, 5:07 PM IST
Highlights

दिल्ली मेट्रो ने महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। ग्रेटर नोएडा की एक्वा मेट्रो का परिचालन पूरी तरह महिलाओँ के हाथ में होगा। 

दिल्ली मेट्रो का विस्तार ग्रेटर नोएडा तक हो रहा है। यह लाइन एक्वा मेट्रो के नाम से जानी जाएगी।  खास बात यह है कि इस रुट पर ज्यादातर मेट्रो ड्राईवर महिलाएं होंगी। 

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक्वा मेट्रो के लिए 30 फीसदी से ज्यादा महिला चालकों की भर्ती की गई है। 

साथ ही मेट्रो से जुड़े दूसरे अन्य कार्यों के लिए भी महिलाओं की भर्ती की जा रही है। नवंबर में एक्वा मेट्रो शुरू हो सकती है।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के चालक के अलावा स्टेशन कंट्रोल, डिपो कंट्रोल, क्राउड कंट्रोल, टोकन काउंटर, हेल्प लाइन डेस्क व राजस्व प्रबंधन का कार्य भी महिलाएं करेंगी। 

इसके लिए उन्हें डीएमआरसी और एनएमआरसी की ओर से स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक यह भी कोशिश की जाएगी कि जब इस लाइन पर पहली मेट्रो ट्रेन चले, तो उसे कोई महिला ही चलाए। 

एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि इस रुट पर 154 चालकों में से 54 महिला चालक होंगी। कोच के प्रत्येक चक्कर में मुसाफिरों की संख्या 700 के आसपास होगी। 

click me!