क्या दिल्ली में केजरीवाल सरकार के छूट देने से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, फिर बनाया नया रिकार्ड

By Team MyNationFirst Published Sep 2, 2020, 7:50 AM IST
Highlights

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और  4 जुलाई को 2505 केस दर्ज किए गए थे जबकि  5 जुलाई को 2244 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन एक बार कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद राज्य में मामलों में इजाफा हुआ है। 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में फिर एक बार कोरोना के मामलों में रफ्तार पकड़ी है।  फिलहाल राज्य में कोरोना ने पिछले 58 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2312 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 18 और मरीजों की मौत कोरोना  संक्रमण के कारण हुई है।

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और  4 जुलाई को 2505 केस दर्ज किए गए थे जबकि  5 जुलाई को 2244 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन एक बार कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद राज्य में मामलों में इजाफा हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान ही कोरोना के 2312 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव के मामलों की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो गई है। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में अब तक कुल 1,77,060 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं राजधानी में रिकवरी दर में कमी आई है और संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 88.51 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि पहले ये 90 फीसदी तक पहुंच गई थी। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामले 8.96 फीसदी हैं और मरने वालों की दर 2.52  फीसदी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसके साथ ही अब तक कुल 4462 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,198 टेस्ट हुए हैं और इसके बाद राज्य में कुल टेस्ट की संख्या 16,07,683  तक पहुंच गई है।

click me!