एक्सक्लूसिवः जानिये सुरक्षा बलों के निशाने पर कौन-कौन से खूंखार आतंकी...

By Gursimran Singh  |  First Published Aug 31, 2018, 12:54 PM IST

'माय नेशन' को मिली सुरक्षा बलों की नई टॉरगेट लिस्ट में उन सभी आतंकी कमांडरों को शामिल किया गया है, जिनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इस लिस्ट में 17 आतंकी कमांडर शामिल हैं। 

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के सफाए के लिए सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ऑलआउट छेड़ रखा है। इसके तहत कश्मीर घाटी में सक्रिय विभिन्न आतंकी संगठनों के कमांडरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। जिन आतंकी संगठनों के कमांडर सुरक्षा बलों के टॉरगेट पर हैं, उनमें जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तय्यबा, अल बद्र और अंसार गजवत उल हिंद शामिल हैं। 

ये सभी आतंकी संगठन धर्म के नाम पर बरगलाकर कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर धकेल रहे हैं। 'माय नेशन' को मिली सुरक्षा बलों की नई टॉरगेट लिस्ट में उन सभी आतंकी कमांडरों को शामिल किया गया है, जिनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इस लिस्ट में 17 आतंकी कमांडर शामिल हैं। 

इनमें दस साल से कश्मीर घाटी में  सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी रियाज नायकू शामिल है। वह ए++ रेटिंग वाला आतंकी है। यानी सूची में टॉप पर है। हिजबुल के अन्य आतंकियों में श्रीनगर में 2014 से सक्रिय जिला कमांडर सैफुल्लाह, शोपियां में 2015 से सक्रिय जिला कमांडर जीनत उल इस्लाम, कुलगाम का जिला कमांडर अबु माज, अनंतनाग का जिला कमांडर अशरफ मौलवी, बारामुला का जिला कमांडर अबु उमैर अल हिजबी और कुपवाड़ा का जिला कमांडर अबु हमजा शामिल है। 

लश्कर-ए-तय्यबा के जिन कमांडरों का सफाया करना सुरक्षा बलों की प्राथमिकता में है, उनमें पुलवामा का जिला कमांडर नावेद जट उर्फ अबु हंजला, शोपियां का जिला कमांडर मुश्ताक मीर, कुलगाम का अबु जैद, अनंतनाग का इद्रीश भट और बारामुला का जिला कमांडर अबु जारगाम शामिल है। 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा प्रायोजित आतंकी संगठन अल  बद्र  का आतंकी अर्जुमंद गुलजार उर्फ फैसल भी सुरक्षा बलों की हिटलिस्ट में है। वहीं जैश-ए-मोहम्मद का पुलवामा जिला कमांडर जाहिद भट और शोपियां के शाहजहां की भी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 

इसके अलावा सुरक्षा बल भारत में अल कायदा का मुखौटा कहे जाने वाले आतंकी संगठन अंसार गजवत उल हिंद के जाकिर रशीद भट उर्फ जाकिर मूसा को भी तलाश रहे हैं। 

click me!