सेना प्रमुख का दावा,पाकिस्तान दोबारा नहीं करेगा करगिल जैसी हरकत

By Team MyNation  |  First Published Jul 6, 2019, 6:07 AM IST

करगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत बीस साल हो जाने के अवसर पर आयोजित विजय दिवस के मौके पर मीडिया से बातचीत में सेना प्रमुख ने ये बात कही। रावत ने कहा कि अब सीमा पर कोई भी इलाका ऐसा नहीं है कि जो सुरक्षा से अछूता हो और वहां पर हमारी सर्विलांस टीम निगरानी न करती हो। उन्होंने कहा कि सेना नियमित तौर पर इलाके में गश्त कर रही है।


भारतीय सेना के प्रमुख विपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान फिर कभी करगिल जैसी घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अच्छी तरह से जानता है कि इसका नतीजा क्या होगा। लिहाजा फिर से इस तरह की कोई भी हरकत नहीं करेगा। करगिल विजय दिवस के मौके पर आज सेना प्रमुख ने ये बात कही।

रावत ने कहा कि पाकिस्तान ऐसी हरकत करने का परिणाम अच्छी तरह जानता है। क्योंकि करगिल में उसे भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध के बाद अब सीमा पर सर्विलांस टीम लगातार निगरानी करती है।

करगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत बीस साल हो जाने के अवसर पर आयोजित विजय दिवस के मौके पर मीडिया से बातचीत में सेना प्रमुख ने ये बात कही। रावत ने कहा कि अब सीमा पर कोई भी इलाका ऐसा नहीं है कि जो सुरक्षा से अछूता हो और वहां पर हमारी सर्विलांस टीम निगरानी न करती हो।

उन्होंने कहा कि सेना नियमित तौर पर इलाके में गश्त कर रही है। रावत ने कहा कि वह स्पष्ट तौर पर कह सकते हैं कि पाकिस्तान आने वाले कई वर्षों तक घुसपैठ की कोशिश नहीं करेगा जो उसने करगिल के वक्त किया था। इस मौके पर सेना प्रमुख ने एक करगिल के जवानों को श्रद्धांजलि देना वाला एक विडियो भी जारी किया।

इस विडियो में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, विकी कौशल जैसे कई फिल्म कलाकारों को शामिल किया गया है।  विपिन रावत ने कहा कि ऑपरेशन करगिल पाकिस्तान के खिलाफ एक सीमित युद्ध और इसकी जीत के मौके पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 1999 में पाकिस्तान ने धोके से करगिल में भारतीय सेना के खिलाफ युद्ध छेड़ा था और इसमें भारतीय सेना को अपने कई बहादुर जवान गंवाने पड़े थे। हालांकि इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना को हार मिली थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे।

click me!