mynation_hindi

कलह से तंग आकर पत्नी और तीन बच्चों समेत दे दी जान

Published : Jul 05, 2019, 08:55 PM ISTUpdated : Jul 05, 2019, 09:01 PM IST
कलह से तंग आकर पत्नी और तीन बच्चों समेत दे दी जान

सार

एक शख्स ने सिर्फ इस वजह से पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी, क्योंकि उसकी पत्नी उस पर शक करती थी। पति का काम अच्छा नहीं चल रहा था और वह शराब का लती भी। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के न्यू शताब्दीपुरम इलाके में एक शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। पुलिस के मुताबिक शख्स ने सिर्फ इस वजह से पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी, क्योंकि उसकी पत्नी उस पर शक करती थी। पति का काम अच्छा नहीं चल रहा था और वह शराब का लती भी। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार सुबह काफी देर तक बेटे प्रदीप के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सुबह करीब 6 बजे दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी। कमरे में एक बेड पर प्रदीप (37) और उसके तीनों बच्चों मनस्वी (8), तेजस्वी (5) व ओजस्वी (3) के शव पड़े थे। सभी के चेहरे पर काले टेप लिपटे थे। फर्श पर पत्नी संगीता (32) तड़प रही थी। उसे अस्पताल के लिए लेकर निकले, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पत्नी एम्स में स्टाफ नर्स थी। पुलिस को कमरे से एक हथौड़ा मिला है। 

पुलिस शक जता रही है कि, प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार किए होंगे। उसके बाद उसने तीनों बच्चों के मुंह पर टेप लगाकर उनकी हत्या कर दी। फिर उसने खुद भी अपने मुंह पर टेप लपेटकर आत्महत्या कर ली। जिस कमरे में पूरा परिवार था, उसका दरवाजा अंदर की तरफ से बंद था। 

पुलिस के मुताबिक, प्रदीप एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। इसी मकान में उसके माता-पिता और बहन भी रहते थे। वारदात के समय माता-पिता और बहन दूसरे कमरे में थे। उनका कहना है कि उन्होंने किसी तरह की कोई चीख-पुकार नहीं सुनी। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित