mynation_hindi

जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान के किडनैप के दावों को सेना ने किया खारिज, कहा अफवाहों पर ध्यान न दें

Published : Mar 09, 2019, 10:03 AM ISTUpdated : Mar 09, 2019, 10:08 AM IST
जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान के किडनैप के दावों को सेना ने किया खारिज, कहा अफवाहों पर ध्यान न दें

सार

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेना के एक जवान को घर से किडनैप करने खबर को सेना ने अफवाह बताया है। सेना का कहना है कि जवान अपने घर पर सुरक्षित है और इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेना के एक जवान को घर से किडनैप करने खबर को सेना ने अफवाह बताया है। सेना का कहना है कि जवान अपने घर पर सुरक्षित है और इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है। सेना ने कहा कि देशवासी अफवाहों पर ध्यान न दें।

कल रात से ऐसी खबर चल रही थी कि आंतकी गुट ने सेना के जवान को किडनैप कर लिया है और किडनैप किए गए जवान का नाम यासीन भट है और वह सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैन्ट्री के हैं और हाल ही में छुट्टी पर घर आए थे। भट के बारे में जो जानकारी आ रही थी उसके मुताबिक पिछले महीने 26 फरवरी से 31 मार्च तक की छुट्टियां बिताने घर आए हुए थे। वर्तमान में वह  देहरादून में तैनात हैं।

अफवाह  ये थी कि भट को सेंट्रल कश्मीर के काजीपोरा चादुरा स्थित उनके घर से चार संदिग्ध आतंकियों ने किडनैप किया है। काजीपोरा चादुरा श्रीनगर से 30 किमी दूरी पर स्थित है। ये भी कहा जा रहा था कि भट को किडनैप करने वाले बंदूकधारी एक कार से आए थे कार का नंबर पुंछ का नंबर लिखा हुआ था।

घाटी में पहले भी जवान हो चुके हैं किडनैप

घाटी में इससे पहले भी आंतकी सेना और पुलिस के जवानों को किडनैप कर मार चुके हैं। आंतकियों ने 2017 में छुट्टी पर घर आए लेफ्टिनेंट उमर फैयाज और 2018 में सिपाही औरंगजेब की अगवा कर हत्या  कर दी थी। उमर फैयाज को शोपियां और औरंगजेब को पुलवामा से किडनैप किया गया था। औरंगजेब भी जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैन्ट्री से जुड़े हुए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण