डीजीएमओ स्तर की वार्ता में सेना ने पाकिस्तान के सामने उठाया सैनिकों की हत्या का मामला

By Ajit K Dubey  |  First Published Oct 23, 2018, 2:19 PM IST

सेना मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, 'करीब 10 बजे दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई। भारत ने 8 जैकलाई के तीन जवानों की सुंदरबनी इलाके में बैट द्वारा की गई हत्या का मामला उठाया।'

भारत ने पाकिस्तान के सामने अपने तीन जवानों की हत्या को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। साथ ही इस तरह गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी है। पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सुंदरबनी सेक्टर में तीन जवानों की घात लगाकर हत्या कर दी थी।  

सेना मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, 'करीब 10 बजे दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई। भारत ने 8 जैकलाई के तीन जवानों की सुंदरबनी इलाके में बैट द्वारा की गई हत्या का मामला उठाया।'

भारत ने पुंछ में रविवार को हुई ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता में भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी। सेना के सूत्रों के अनुसार, सेना ने सुंदरबनी में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। ये दोनों सेना की वर्दी पहने हुए थे। दोनों पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन से संबंध रखते थे। 

सेना का कहना है कि सीमापार से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई के बावजूद वह नियंत्रण रेखा पर संयम बनाए हुए हैं। वहीं पाकिस्तानी सेना लगातार आतंकियों को एलओसी से भारत में घुसपैठ करा रही है। 30 मई 2018 के बाद से भारतीय सेना ने घुसपैठ के ऐसे सात प्रयासों को नाकाम किया है। इस दौरान सेना ने 23 आतंकियों का भी खात्मा किया। 

सेना के अधिकारियों ने कहा, 'ऐसी रिपोर्टें हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सक्रिय लांच पैड्स पर आतंकियों का जमावड़ा बढ़ गया है। ये आतंकी बर्फबारी का सीजन शुरू होने से पहले भारत में घुसने की फिराक में हैं। पाकिस्तान को दी गई एक कड़ी चेतावनी में कहा गया है कि वह अपनी जमीन से इस तरह की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना बंद करे।''

सेना के अनुसार, रविवार को सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की बैट टीम ने भारतीय सेना के पेट्रोलिंग दस्ते को निशाना बनाया। पाकिस्तान की ओर से किए गए इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि एक अन्य घायल हुआ है। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो घुसपैठिए भी मारे गए। दोनों लड़ाकू वर्दी पहने हुए थे। हालांकि दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।

अधिकारियों ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना को दोनों देशों के बीच बनी संचार प्रक्रिया के जरिये मारे गए आतंकियों के शवों को लेने के बारे में सूचित कर दिया गया है। ये दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं।' 

पहले भी पाकिस्तान ने अपने सैनिकों के शवों को लेने से इनकार किया है। वह भारत में आतंकवादियों को भेजने में अपनी भूमिका से इनकार करता रहा है। 
 

click me!