दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में अरिहाल-लस्सीपोरा सड़क पर आतंकवादियों ने ईदगाह अरिहाल के पास 44 राष्ट्रीय रायफल्स की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाया।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर आईईडी से हमला किया है। इस हमले में 17 जवान घायल बताए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार, तीन जवानों की हालत गंभीर है।
सूत्रों के अनुसार, घायलों को एयरलिफ्ट कर 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हमले की जद में दो आम लोग भी आए हैं। दोनों को पुलिस ने घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में अरिहाल-लस्सीपोरा सड़क पर आतंकवादियों ने ईदगाह अरिहाल के पास 44 राष्ट्रीय रायफल्स की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाया।
Indian Army: Terrorists attempted to attack a mobile vehicle patrol of 44 RR with a vehicle based IED while the Army patrol was moving in general area Arihal in Pulwama this evening. The troops are safe, few minor injuries. Reports of attack on Army convoy are unfounded&baseless. https://t.co/seA8QqbX5A
— ANI (@ANI)हमला होने के तुरंत बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और हवा में गोलियां चलाईं। हमले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ेंः पुलवामा में फिर बड़े हमले का इनपुट, जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट
यह जगह 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले वाली जगह से 27 किलोमीटर की दूरी पर है।
खास बात यह है कि एक दिन पहले ही पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले का इनपुट मिला था। आतंकी हमले का इनपुट पाकिस्तान की ओर से दिया गया है। इसमें कहा गया है कि पुलवामा में आतंकियों ने आईईडी से लदे किसी वाहन के जरिये हमले की साजिश रची है।