जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा में एक बड़े आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। खास बात यह है कि आतंकी हमले का इनपुट पाकिस्तान की ओर से दिया गया है। इसमें कहा गया है कि पुलवामा में आतंकियों ने आईईडी से लदे किसी वाहन के जरिये हमले की साजिश रची है। इसके बाद पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

श्रीनगर के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी के हवाले से समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है कि ‘पाकिस्तान ने संभावित आतंकी हमले की जानकारी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के साथ साझा की है। उन्होंने यह सूचना अमेरिकी अधिकारियों को भी दी है। इसके बाद अमेरिका ने भी पाकिस्तान से मिला इनपुट भारत के साथ साझा किया। यानी यह सूचना हमें सीधे तौर पर भी मिली और अमेरिका से भी।’

यह भी पढ़ें - पीओके में आतंकी ट्रेनिंग कैंप बंद! आर्मी चीफ रावत बोले, पुष्टि नहीं कर सकते

अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान का दावा है कि इस हमले की साजिश जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने के लिए रची गई है। सुरक्षा बलों ने 24 मई को त्राल में हुई एक मुठभेड़ के दौरान अंसार गजवत उल हिंद के सरगना और कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया था। उसका संगठन अल कायदा से जुड़ा बताया जाता है। मूसा कभी हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी का साथी थी। बाद में उसने अपना अलग संगठन बना लिया था।

यह भी पढ़ें -  जम्मू में आतंकी वारदात तेज करने की आईएसआई की साजिश बेनकाब, छह जासूस गिरफ्तार

पुलवामा में ताजा हमले की साजिश की इनपुट 14 फरवरी के भीषण हमले के कुछ महीनों बाद मिला है। उस हमले में पुलवामा जिले में लेथपोरा हाइवे पर एक फिदायीन कार बम हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। यह जगह अवंतिपोरा से महज 7 किमी दूर स्थित है। इस हमले के बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण केंद्र पर हवाई हमला किया था। जैश के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में वैश्विक आतंकी घोषित किया है।