mynation_hindi

आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने भी ‘आप’ को कहा टा-टा, डीडीसी से भी इस्तीफ़ा

dhananjay Rai |  
Published : Sep 09, 2018, 12:47 AM IST
आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने भी ‘आप’ को कहा टा-टा, डीडीसी से भी इस्तीफ़ा

सार

आशीष खेतान पहले ही दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं। खेतान ने लॉ प्रैक्टिस के लिए पार्टी से कुछ समय की छुट्टी ली थी।

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी के अंदर कलह लगातार बढ़ती जा रही है। पहले पूर्व पत्रकार आशुतोष ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया, अब एक और अहम साथी आशीष खेतान ने एक्टिव पॉलिटिक्स से ब्रेक का ऐलान कर दिया है। आशीष खेतान ने पार्टी अरविंद केजरीवाल को ई-मेल से इस्तीफा भेजा है। खेतान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। हालांकि केजरीवाल अभी उन्हें मनाने की कोशिशों में जुटे हैं।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष रहे खेतान नई दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ना चाहते हैं, जबकि पार्टी किसी नए चेहरे को उतारना चाहती है। इसी कारण खेतान ने इस्तीफा दिया है। 

पार्टी उनकी जगह राहुल मेहरा को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उतरने की तैयारी मे थी। मेहरा से पहले आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा को यहां से लड़ने की तैयारी करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने भी नई दिल्ली के बजाए दक्षिण दिल्ली से लड़ना पसंद किया।
आशीष खेतान पहले ही दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं। खेतान ने लॉ प्रैक्टिस के लिए पार्टी से कुछ समय की छुट्टी ली थी।

इससे पहले आशुतोष ने 15 अगस्त को आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने इसे निजी कारण बताया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आशुतोष को काफी मनाने की कोशिश की हालांकि, बातचीत असफल ही रही।

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण