mynation_hindi

असम में दुल्हनों को मिलेगा 1 तोला सोना

Published : Feb 06, 2019, 03:17 PM IST
असम में दुल्हनों को मिलेगा 1 तोला सोना

सार

असम की बीजेपी सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में जितनी शादियां होंगी, उन्हें वह दुल्हन को सरकार की तरफ से 1 तोला सोना उपहार में देंगे।

असम की बीजेपी सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में जितनी शादियां होंगी, उन्हें वह दुल्हन को सरकार की तरफ से 1 तोला सोना उपहार में देंगे। वर्तमान बाजार में सोने की कीमत करीब 38000 रुपये है। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।

असम के वित्त मंत्री हिमंता बिश्व सरमा ने राज्य का बजट पेश करने के दौरान यह ऐलान किया। इस योजना को 'अरुंधति' नाम दिया गया है। लेकिन इस योजना का लाभ केवल उनको ही मिलेगा जिसकी आय सालाना 5 लाख से कम है।

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, 'असम में वर्षों पुरानी परंपरा है कि बेटी जब अपने पिता का घर छोड़ती है तो उसे आशीर्वाद के रूप में सोने के आभूषण दिए जाते हैं। देश के दूसरे राज्यों में इसे दहेज के रूप में जाना जाता है, लेकिन असम में ये माता-पिता स्वेच्छा से बेटी के देते हैं, ताकि ये एहसास हो सके कि बेटी को उनका सपोर्ट हमेशा बना रहेगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि जो पिता अपनी प्रिय बेटी के लिए सोने के आभूषण नहीं खरीद सकते हैं, और उन्हें इसके लिए कर्ज लेना पड़ता है, कर्ज के दुष्चक्र में फंसना पड़ता है, उन पिता का साथ दिया जाए। मुझे खुशी है कि असम के ऐसे समुदाय जहां शादी के समय सोना देने की परंपरा है, उन दुल्हनों को शादी के समय हम 1 तोला सोना देंगे। आज इसकी कीमत 38000 रुपये है।'

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश