By-election 2024 Date: इन 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कब-कब? जानिए पूरी डिटेल

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Mar 16, 2024, 6:22 PM IST
Highlights

By-election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को देश के 13 राज्यों के 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा की सीटों पर भी उपचुनाव होंगे।

By-election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को देश के 13 राज्यों के 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा की सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। इनमें बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान और ​तमिलनाडु की रिक्त ​सीटे हैं।

विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख क्या?

  • बिहार की ​अगिआंव विधानसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा।
  • गुजरात की विजापुर, खंभात, वाघोडीया, माणावदर और पोरबंदर सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग।
  • हरियाणा की करनाल सीट पर छठें चरण में 25 मई को वोटिंग।
  • झारखंड की गांडेय सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग।
  • महाराष्ट्र की अकोला वेस्ट सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग।
  • त्रिपुरा की रामनगर सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग।
  • यूपी की यूपी की ददरौल सीट पर चौथे फेज 13 मई, लखनऊ पूर्व सीट पर पांचवां चरण 20 मई, गैंसड़ी विधानसभा सीट पर छठें चरण में 25 मई और दुद्धी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी।
  • पश्चिम बंगाल की भगवांगोला सीट पर तीसरे चरण में 7 मई और बारानगर में सातवें चरण में 1 जून को मतदान। 
  • तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान।
  • हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला सीट पर चौथे चरण में 13 मई और लाहौल-स्पिति, सुजानपुर, बड़सर, गागरेट और कुटलैहड़ सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा।
  • राजस्थान की बागीडोरा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग।
  • कर्नाटक की शोरापुर सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान।
  • तमिलनाडु की विलावानकोड विधानसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग।

ये भी पढें-Lok Sabha Elections 2024 Date: 7 फेज में लोकसभा चुनाव, 4 जून को काउंटिंग, 19 अप्रैल को पहली वोटिंग...

click me!