Lok Sabha Elections 2024 Date: 7 फेज में लोकसभा चुनाव, 4 जून को काउंटिंग, 19 अप्रैल को पहली वोटिंग

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Mar 16, 2024, 3:44 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार को ऐलान कर दिया। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।।  

Lok Sabha Elections 2024 Date: चुनाव आयोग (Election Commission) ने 16 मार्च यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया। सात चरणों में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को पहले और 1 जून को सातवें फेज की वोटिंग होगी। 4 जून को काउंटिंग होगी और इसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में असेंबली इलेक्शन भी होंगे। इसी दौरान 26 सीटों पर बाई इलेक्शन भी होंगे। चुनाव आयुक्त राजीव चरणों कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।

हर फेज में कितनी सीटों पर मतदान

  • 19 अप्रैल को पहले फेज में 21 राज्यों—केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीट पर मतदान। 
  • 26 अप्रैल को दूसरे फेज में 13 राज्यों—केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान।
  • 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों—केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीट पर वोटिंग।
  • 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान।
  • 20 मई को पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग।
  • 25 मई को छठे चरण में 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान।
  • 1 जून को सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग।

इन 22 राज्यों और यूनियन टेरेटरी में एक फेज में वोटिंग

आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, चंडीगढ़, दमन और दीव, हरियाणा, केरल, लक्ष्यद्वीप, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, तमिलनाडु में सिंगल फेज में मतदान होगा।

इन राज्यों में 2 और 3 फेज में वोटिंग

राजस्थान, मणिपुर, त्रिपुरा और कर्नाटक में 2 फेज और असम, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे।

इन राज्यों में 4, 5 और 7 चरणों में वोटिंग

झारखंड, एमपी और ओडिशा में 4 फेज और जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र में पांच फेज में मतदान होगा। यूपी, बिहार और वेस्ट बंगाल में 7 चरणों में मतदान।

97 करोड़ वोटर, 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 55 लाख से ज्यादा ईवीएम

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 17वीं लोकसभा का कार्यकला 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। 97 करोड़ वोटर, 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन पर वोट डालेंगे। 55 लाख से ज्यादा ईवीएम का यूज किया जाएगा। लोकसभा चुनाव कराने के लिए सभी राज्यों में समीक्षा की गई। 2 साल से तैयारी चल रही थी। हम यह चुनाव इस तरह कराएंगे कि पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़े। किसी भी कैंडिडेट का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। उसे तीन बार न्यूजपेपर और टीवी में भी दिखाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे. देश में 12 ऐसे राज्य हैं। जहां पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। बाहुबल के इस्तेमाल पर कंट्रोल करेंगे।

100 मिनट के अंदर शिकायत पर होगी कार्रवाई 

सी विजिल एप में यदि किसी भी वोटर को शिकायत करनी है। चाहे कहीं भी पैसा या कुछ चीजें बांटने की कोशिश की है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। 100 मिनट के अंदर हम आपकी समस्या का निराकरण कर देंगे। यह सब करने में हमारे सामने चार चैलेंज हैं। मसल्स, मनी, मिस इंफार्मेशन और एमसीसी वॉयलेशन।

इंटरनेशनल बॉर्डर पर ड्रोन बेस्ड चेकिंग

मसल्स पॉवर को कंट्रोल करने के लिए सीएपीएफ लगेगी। हिंसा से सख्ती से निपटेंगे। हर जिले में कंट्रोल रूप में बनाया गया है। एक सीनियर आफिसर उस कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेगा। जहां से भी शिकायत मिलेगी। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंटरनेशनल बॉर्डर पर ड्रोन बेस्ड चेकिंग होगी। वालंटियर और कांट्रैक्चुअल स्टाफ किसी भी हालत में इस्तेमाल नही होंगे। 

ये भी पढें-Vidhan sabha Election 2024: 19 अप्रैल, 13-20 मई को होंगे अरुणाचल-आंध्र, उड़ीसा और सिक्किम में चुनाव...

click me!