अटल जी की भतीजी ने बताई कुछ ऐसी बाते जो आपको नहीं पता

By Team MynationFirst Published Aug 16, 2018, 4:40 PM IST
Highlights

भतीजी करुणा ने बताई कुछ ऐसी खास बाते जो आपको अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में नहीं पता होंगी 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ बेहतरीन कवि भी हैं। देश में अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी पहचान महान नेता और सफल पीएम के रूप में बनाई है। तमाम मुद्दों पर लोगों से अलग सोच रखने वाले अटल बिहारी उच्च विचार के मालिक रहे हैं। 

उनके जीवन के बहुत सारे रोचक पहलू रहे हैं, जो कि आपको नहीं पता होंगे लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बाते जो उनकी भतीजी करुणा शुक्ला ने खुद बताई हैं।  उन्होंने बताया कि उनके चाचा अटल बिहारी एक बेहद ही सरल और धैर्यवान व्यक्ति रहे हैं। 

इतना ही नहीं बल्की करुणा ने वाजपेयी के खाने पीने के बारे में भी बताया हैं जो उन्हें बेहद पसंद हैं। करुणा ने बताया की अटल वाजपेयी को कढ़ी, गरम गुलाब जामुन और खीर बहुत पसंद हैं। अटल बिहारी जब भी ग्लावियर आते थे तो घर में त्योहार का माहौल हो जाता था। बच्चों से प्रेम करने वाले अटल खाना खाने और पकाने के बेहद शौकीन रहे हैं। वो जब भी हमसे मिलने आते थे तो रसोई में घुसकर काफी व्यंजन बनाते थे। अपना बचपन याद करते हुए करूणा ने कहा कि अटल जी के साथ बीता उनका हर लम्हा बेहद खास हैं, वो हमेशा बहुत अच्छी-अच्छी बाते बताया करते थे। 

'खुली किताब रहा है अटल का जीवन' करूणा ने कहा कि मेरे पापा और चाचा अटल दोनों बहुत अच्छी कविताएं लिखा करते थे। अटल जी तो आम बोलचाल में भी कविता के रूप में बाते करते हैं। उनका ह्दय बहुत कोमल है और वो कभी भी किसी से गुस्से से बात नहीं करते। उनका पूरा जीवन एक कोरे कागज की तरह बेदाग और साफ रहा है। 
 

click me!